राजस्थान के कोटा जिले में भारतीय जनता पार्टी के लगाए पोस्टर फाड़ने का एक मामला सामने आया है. इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराज़गी प्रकट की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पूछताछ की. ये पोस्टर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के जन्मदिन के मौके पर लगाए गए थे. ओम बिरला का जन्मदिन कल 4 दिसंबर को है. बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद हैं. ओम बिरला यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और कोटा में उनकी अच्छी-खासी लोकप्रियता है. उनके जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
4 दिसंबर को ओम बिरला का जन्मदिन
ओम बिरला के जन्मदिन से पहले कोटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कोटा के एक स्थानीय भाजपा नेता और स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र चौधरी मामा ने विशेष तैयारी की हुई है. उन्होंने बिरला के जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक मकान पर एक बड़ा पोस्टर लगवाया था. यह पोस्टर कोटा के संतोषी नगर टीवीएस सर्किल से जीएडी सर्किल के बीच एक मकान की दीवार पर लगाया गया था. आज, बुधवार 3 दिसंबर की सुबह यह पोस्टर फटा हुआ पाया गया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और पोस्टर फाड़नेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
Photo Credit: NDTV
बीजेपी कार्यकर्ता पोस्टर फटने से नाराज़
सुबह कार्यकर्ताओं की नजर जब फटे पोस्टर पर पड़ी तो वह खासे नाराज़ हो गए. उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया और नारे लगाने लगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस पोस्टर को मकान मालिक की अनुमति लेने के बाद ही दीवार के सहारे लगाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गुंडा तत्वों ने जान-बूझकर द्वेषपूर्वक इस पोस्टर को फाड़ा.
इसकी सूचना मिलने पर दो थानों के सीआई मौके पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने पुलिस से इस मामले में मुकदमा दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की है और जांच की जा रही है कि इस पोस्टर को फाड़ने के पीछे किसका हाथ है.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट, तेलंगाना BJP संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने CM भजनलाल शर्मा से की मुलाकात