बांसवाड़ा परमाणु बिजलीघर में दूर होगा का बिजली संकट, जनवरी 2024 में शुरू होगा पहला रिएक्टर

बांसवाड़ा न्यूक्लियर प्लांट से प्रतिदिन करीब 17 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और उसमे से राजस्थान के हिस्से में 20 फीसदी यूनिट बिजली प्राप्त होगी. इससे आने वाले कुछ वर्ष बाद राजस्थान में बिजली संकट काफी हद में समाप्त होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
बांसवाड़ा का निर्माणाधीन माही परमाणु बिजलीघर
बांसवाड़ा:

जनजाति जिले बांसवाड़ा की तस्वीर और तकदीर जल्द बदलने वाली है. जिले में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से छोटी सरवन पंचायत समिति में स्थापित होने वाले 2800 मेगावाट के न्यूक्लियर परमाणु बिजलीघर का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा. जी हां, बांसवाड़ा न्यूक्लियर प्लांट से प्रतिदिन करीब 17 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और उसमे से राजस्थान के हिस्से में 20 फीसदी यूनिट बिजली आएगी. इससे प्रदेश में बिजली संकट काफी हद तक खत्म होने की संभावना है.

माही बांसवाड़ा परमाणु बिजलीघर पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर और विकिरण की दृष्टि से देश का सबसे सुरक्षित प्लांट होगा और इसके निर्माण में करीब पांच से छः वर्ष का समय लगेगा. इसका निर्माण जनवरी 2024 में शुरू होना प्रस्तावित है.

50 हजार करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगा रोजगार

बांसवाड़ा में बनने वाले माही बांसवाड़ा परमाणु बिजलीघर पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर और विकिरण की दृष्टि से देश का सबसे सुरक्षित प्लांट होगा और इसके निर्माण में करीब पांच से छः वर्ष का समय लगेगा. इसका निर्माण जनवरी 2024 में शुरू होना प्रस्तावित है. इसके बाद बाद बिजली बनना शुरू हो जाएगा, लेकिन शुरुआत में सिर्फ 700 मेगावाट का एक ही प्लांट शुरू होगा. इसके बाद एक-एक साल बाद दूसरे प्लांट शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें-श्री पुष्कर पशु मेला 2023: दुनिया भर से पशु प्रेमी पहुंचते हैं यहां, जानिए क्या होगा खास

भारत सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति है प्लांट

इस न्यूक्लियर प्लांट के लिए भारत सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है. न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मुंबई के निदेशक परियोजना ने बताया कि माही नदी पर बनने वाला यह ऊर्जा संयंत्र प्रदेश का सबसे बड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट होगा। यहां उत्पादित होने वाली बिजली में से 20 फीसदी बिजली राजस्थान को मिलेगी और शेष अन्य राज्यों को सप्लाई की जाएगी. 

Advertisement

परियोजना की लागत लगभग 50 हजार करोड़ रुपए

माही ऊर्जा संयंत्र भारी पानी पर आधारित परमाणु रिएक्टर है और साथ ही यह पूर्णत स्वदेशी तकनीक पर आधारित परियोजना हैं. इसके पहले चरण में दो परमाणु रिएक्टर लगेंगे. माही बांसवाड़ा परमाणु बिजली घर के मुख्य अभियंता एस के वर्मा ने बताया कि पूरे परियोजना की लागत लगभग 50 हजार करोड़ रुपए है.  

ये भी पढ़ें-राजस्थान में बिजली का संकट बरकरार, आज गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी करेगी प्रदर्शन

623 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका

परियोजना के लिए 6 गांव कटुंबी, रेल, बारी, आड़ीभीत सजवानिया और खंडियादेव कि 623 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की गई है. इसके लिए मुआवजे के तौर पर 415 करोड रुपए 1791 परिवारों को वितरित किया जा चुका है. 

Advertisement

जनवरी 2024 में पहला रिएक्टर प्रारंभ होने की संभावना

एनपीसीएल न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जनवरी 2024 में पहला रिएक्टर बनाना प्रारंभ होने की संभावना है. इस परियोजना से करीब 5 से 7 लोगों को प्रत्यक्ष और इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-कम बारिश से मुरझाए किसानों के चेहरे, 5 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद होने का खतरा बढ़ा

Topics mentioned in this article