राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग में संगठनात्मक पुनर्गठन की तैयारी शुरू हो गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने जिला स्तर तक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है.
हरसहाय यादव ने लिखा लेटर
ओबीसी विभाग के चेयरमैन हरसहाय यादव ने सभी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि अब तक दी गई सेवाओं और समर्पण के लिए आभार प्रकट किया जाता है. जिनसे जानकारी मांगी गई है, उनमें व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, सामाजिक और संगठनात्मक अनुभव के साथ अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा शामिल है.
लेटर में किया स्पष्ट
हरसहाय यादव ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह जानकारी अनिवार्य रूप से भेजनी होगी, जिससे पुनर्गठन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए कार्यकर्ता सीधे विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर से अबूधाबी फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 12 घंटे से यात्री परेशान