Rajasthan: अफ़ीम दूध की तस्करी करने के आरोपी बड़ी सादड़ी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष निर्मल पितलिया की संपत्तियां फ्रीज़ 

इस मामले में एनसीबी ने शुरुआती छानबीन कर बैंक बैलेंस और अन्य में करीब 560000 मूल्य की अवैध संपत्तियों की पहचान कर इन्हें फ्रिज करने के लिए फ्रीजिंग आर्डर बनाकर सफेमा कोर्ट में भेजा था, जहां से सफेमा कोर्ट ने नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पितलिया के बैंक अकाउंट को सीज करने के आदेश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chittorgarh News: साल 2024 में गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी ने नेशनल हाइवे 27 स्थित गोगुन्दा टोल प्लाजा उदयपुर पर कार्यवाही की थी, उस कार्रवाई में बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पितलिया और उसके एक साथी की  हुंडई क्रेटा गाड़ी से करीब 52 लाख कीमत की 10.5 किलोग्राम अफीम का दूध  लेकर जा रहे थे,एनसीबी द्वारा तलाशी में 10.500 किलो अफीम का दूध बरामद हुआ था.

आरोपी ने एसयूवी के टैंक में अलग से 25 लीटर का चैंबर बना रखा था और इसी चेंबर में तस्करी का माल डालकर सप्लाई किया जा रहा था इस मामले में एनसीबी की टीम ने बड़ी सादड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल पिपलिया और उसके साथी बड़ी सादड़ी के ही कृष्ण वाटिका निवासी इलियास खान को गिरफ्तार किया  था.

सफेमा कोर्ट ने बैंक अकाउंट को सीज करने के आदेश दिए

इस मामले में एनसीबी ने शुरुआती छानबीन कर बैंक बैलेंस और अन्य में करीब 560000 मूल्य की अवैध संपत्तियों की पहचान कर इन्हें फ्रिज करने के लिए फ्रीजिंग आर्डर बनाकर सफेमा कोर्ट में भेजा था, जहां से सफेमा कोर्ट ने नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पितलिया के बैंक अकाउंट को सीज करने के आदेश दिए हैं.

चित्तौड़गढ़ में भी होगी संपत्तियों की जांच 

एनसीबी के जनरल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि शुरुआत में पहले चरण में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पितलिया के बैंक अकाउंट सीज किए गए हैं अब साथ ही उनकी अन्य संपत्तियों के बारे में भी पता लगाने के लिए चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक और तहसीलदार को भी पत्र लिखकर जानकारी मांगी है.

Advertisement

जिसकी सूचना मिलने के साथ ही दूसरे चरण में कार्रवाई की जाएगी अभी पहले चरण में बैंक अकाउंट सीज किया गया है और अब अन्य संपत्तियों की जानकारी आने के बाद में उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ हमारी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और अवैध कार्य में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करेंगे और उनकी संपत्तियों को सीज करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें - झालावाड़ में भावुक हुईं पूर्व CM वसुंधरा राजे, बोलीं- हमें कुछ नहीं चाहिए, बस आपका प्यार मिलता रहे