जयपुर: शादी से इनकार पर गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा, गेट नहीं खुला तो प्रॉपर्टी डीलर ने किया सुसाइड

लड़की के घरवालों ने शादी से पहले 20 लाख की मदद मांगी थी. जब रुपये नहीं दिए गए तो वे शादी की बात से पीछे हट गए. जिसके बाद युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रॉपर्टी डीलर ने किया सुसाइड

Jaipur Suicide News: राजस्थान के जयपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी गर्लफ्रेंड के घर गया था. कई बार दरवाजा खटखटाया और गर्लफ्रेंड को कॉल किया, जब उसे कोई जवाब नहीं मिला तो वापस लौटकर उसे सुसाइड कर लिया. मृतक के परिवार वालों ने अब गर्लफ्रेंड और उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

डेढ़ महीने से बातचीत थी बंद

पुलिस के अनुसार, जयपुर में जगतपुरा विश्वविद्यालय नगर के रहने वाले संजय मीणा (31) की काफी समय से एक लड़की से दोस्ती थी. संजय और उस लड़की के परिवार वालों को इस रिश्ते के बारे में पता भी था. दोनों की शादी की भी बात लगभग पक्की हो चुकी थी. इसी बीच करीब डेढ़ महीने से गर्लफ्रेंड ने संजय से बातचीत करना बंद कर दी.

लड़की के घर वाले ने मांगे थे 20 लाख

संजय के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि लड़की के घरवालों ने शादी से पहले 20 लाख की मदद मांगी थी. जब रुपये नहीं दिए गए तो वे शादी की बात से पीछे हट गए. इसके बाद जिस दिन घटना हुई, उसी दिन संजय अपने घरवालों से मरने की बात कहकर थार गाड़ी लेकर निकल गया और प्रताप नगर में गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा. 

संजय ने काफी देर तक गर्लफ्रेंड के घर का गेट खटखटाया और कॉल भी किया,  लेकिन न तो दरवाजा खुला, न ही संजय की गर्लफ्रेंड ने फोन उठाया. जिस पर संजय मायूस होकर वापस घर लौटा और गाड़ी में बैठ गया. जब घरवाले उसे नीचे उतारने पहुंचे तो संजय ने बताया कि उसने जहर खा लिया है.

Advertisement

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

तबीयत बिगड़ने पर परिजन तुरंत उसे नारायणा हॉस्पिटल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. संजय की आत्महत्या के बाद पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें गर्लफ्रेंड और उसके परिवार पर बेटे को ब्लैकमेल करने और शादी से इंकार कर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें- 

RAS अफसर की प्रोफेसर पत्नी से साढ़े 7 लाख की ठगी, 12वीं पास युवक ने डिजिटल अरेस्ट से किया फ्रॉड

Advertisement

राजस्थान: 3 इडियट्स फिल्म जैसे बुजुर्ग की बचाई जान, वार्ड में बाइक पर बीमार शख्स को देख हर कोई हैरान