
Rajasthan News: ट्रेन में यात्रा कर रहे बुजुर्ग के लिए एक युवक देवदूत साबित हुआ है. बुजुर्ग की ट्रेन में यात्रा के दौरान अचानक से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका गया और 3 इडियट्स फिल्म की तर्ज पर युवक तुरंत बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचा. बड़ी बात है कि बीमार बुजुर्ग से बाइक से सीधे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया है. अस्पताल के वार्ड में अंदर बाइक ले जाने पर कुछ लोग हैरान जता रहे तो कुछ लोग बुजुर्ग की जान बचाने के लिए युवक की सराहना कर रहे हैं.
हरियाणा निवासी है बुजुर्ग शख्स
दरअसल, हरियाणा निवासी 70 वर्षीय भलेराम की ट्रेन में यात्रा करते समय अचानक तबीयत खराब हो गई, जिससे वे अचेत अवस्था में पहुंच गए. इस पर चूरू में पूर्णिया कॉलोनी के पास चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका गया और वहां पर मौजूद युवक शुभव ने बिना किसी हिचकिचाहट और बिना समय गंवाए बुजुर्ग को अपनी बाइक पर बैठाया और अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने वृद्ध का इलाज शुरू किया और अब वे स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि भलेराम ट्रेन से सीकर जा रहे थे और वहां पर पहुंचने से पहले बीचे रास्ते में अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. समय पर इलाज मिल जाने से भलेराम की हालत ठीक है.
अस्पताल अधीक्षक ने की सराहना
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमएम पुकार ने शुभम की इस नेक काम के लिए सराहना की और कहा कि उनकी इस पहल ने एक वृद्ध की जान बचाई है. उधर अस्पताल के वार्ड तक सीधे बाइक पर बुजुर्ग को देखकर कई लोग हैरान रह गए. हालांकि, अस्पताल स्टाफ ने बीमार बुजुर्ग को देखकर तुरंत कमरे में ले जाने का इशारा किया और 70 वर्षीय भलेराम का इलाज शुरू हो गया.
यह भी पढे़ं-
Churu News: पहले दिया चाय का आर्डर, दुकानदार दलित समुदाय से था तो चाय पीने से मना किया; मामला दर्ज
कैसे अपने ही बैंक से मैनेजर ने किया 5 करोड़ का गबन? जानिए किशनगढ़ बैंक गबन कांड की इनसाइड स्टोरी