PTI अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 244 लोगों की नौकरी से टला संकट; सरकार से 23 जनवरी तक मांगा रिकॉर्ड

राजस्थान में PTI भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उनकी नौकरी पर मंडरा रहे बादल हटा दिए हैं और 23 जनवरी तक सरकार से सभी रिकॉर्ड जमा करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान हाईकोर्ट.

Rajasthan PTI Exam News: राजस्थान में PTI भर्ती 2022 की जांच में आए लोगों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं. दरअसल, PTI भर्ती परीक्षा 2022 में डेटा मिसमैच का मामला सामने आया था. इसमें विभाग ने 244 PTI के खिलाफ सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया था. इन अभ्यर्थियों पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने का आरोप है. विभाग के इस फैसले के खिलाफ PTI हाईकोर्ट गए थे.

उन्होंने हाईकोर्ट में कहा था कि सभी आवश्यक जांच के बाद हमें नियुक्ति दी गई थी. साल भर काम करने के बाद अब हमें सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है. जबकि हमने सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की है. इसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस समीर जैन ने फिलहाल इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं. सरकार से सभी रिकॉर्ड 23 जनवरी तक जमा करने को कहा है. कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल इन सभी PTI के नौकरी पर आया संकट टल गया है.

'जिनकी नौकरी अभी नहीं लगी है, उन्हें जेल भेजा जाएगा'

वहीं इस मामले में पिछले कुछ दिनों पहले प्रदेश के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने सवाई माधोपुर में जनसुनवाई करते हुए शारीरिक शिक्षक भर्ती (Physical Teacher Recruitment) पर बड़ा बयान दिया था. ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शारीरिक शिक्षक भर्ती में जितने भी लोगों ने गलत तरीके से तथ्य पेश कर नौकरी हासिल की है, उन्हें जल्द ही नौकरी से निकाला जाएगा. साथ ही जिनकी नौकरी अभी नहीं लगी है, उन्हें जेल भेजा जाएगा.

54 अभ्यर्थियों को किया अपात्र घोषित

साथ ही मामले को लेकर RSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने भी पिछले साल 5 दिसंबर को एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया था कि PTI परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 54 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया गया है.बाकी बचे 244 केसेज की अभिशंसा बोर्ड पहले ही कर चुका है. इनमें से ज्यादातर नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं, जिन्हें अयोग्य माना गया है. इनके नाम की लिस्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग में भेज दी गई है.

Advertisement

जानें क्या है PTI भर्ती फर्जीवाड़ा?

वर्ष 2022 में राजस्थान में PTI के 5546 पदों पर भर्ती निकली थी. इस भर्ती में 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र अथवा डिप्लोमा की मांग गई थी. इस भर्ती परीक्षा में 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिसमैच हुए थे. बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था, जिसमें अक्टूबर में सभी संबंधित अभ्यर्थियों से जवाब मांगा गया था.

लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अब कार्रवाई हो रही है. उल्लेखनीय हो कि PTI की भर्ती में कई जगहों से बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी. कई ऐसे लोगों ने भी नौकरी हासिल कर ली थी, जिन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सरकारी स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्‍चों को फ्री में म‍िलेगा यून‍िफॉर्म, खाते में भेजे जाएंगे रुपए