Rajasthan: पुष्कर के BSF जवान की मौत से शोक की लहर, 2 साल पहले बीएसएफ में हुआ था भर्ती

Sagar Singh Rawat: हिसार हरियाणा में तैनात था सागर सिंह रावत 2 साल पहले BSF में भर्ती हुआ था, मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सागर सिंह रावत

Pushkar BSF Jawan Death: राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर से एक सैनिक के मौत की खबर सामने आई है. जहां ग्राम गोवालिया किशनपुरा निवासी सैनिक सागर सिंह रावत की मौत. हिसार हरियाणा में तैनात था सागर सिंह रावत 2 साल पूर्व BSF में हुआ था. सागर सिंह रावत का एक और भाई भी भारतीय सेना में जवान है. फिलहाल सागर के मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

गांव में शोक की लहर 

पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम गोवालिया किशनपुरा निवासी बीएसएफ (BSF) के जवान सागर सिंह रावत की मृत्यु की खबर से गांव में शोक की लहर है. सागर सिंह रावत एक जांबाज सैनिक थे, उन्होंने दो साल पहले ही सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होकर देश सेवा का सपना साकार किया था. उनके परिवार में देशभक्ति की गहरी भावना है, क्योंकि उनका एक भाई भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है.

ग्रामीणों ने की जांच की मांग

जवान की असामयिक मौत के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है और इस बारे में अधिकारियों द्वारा जांच जारी है. ग्रामीणों और परिजनों ने सरकार से मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश ने एक होनहार और समर्पित जवान को खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. जवान को अंतिम विदाई सम्मानपूर्वक दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- उदयपुर में चल रहा था ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल, 2 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई में 10 गिरफ्तार

Advertisement

Rajasthan Politics: "सचिन पायलट को बनाओ राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष", राहुल गांधी से पार्टी कार्यकर्ता ने कह दी ये बात