विज्ञापन

उदयपुर में चल रहा था ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल, 2 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई में 10 गिरफ्तार

Rajasthan News: उदयपुर में 2 अलग-अलग जगह पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल चल रहा था, इस दौरान पुलिस ने रंगेहाथ 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

उदयपुर में चल रहा था ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल, 2 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई में 10 गिरफ्तार
उदयपुर में पकड़े गए आरोपी

Udaipur Online Betting: उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम DST ने शनिवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देकर एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने अमरकुंज कॉम्पलेक्स स्थित फ्लैट नंबर 501 और जीवनतारा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 पर दबिश देकर कुल 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिसने कई मोबाईल और लैपटॉप और पीसी भी बरामद किए हैं.

रंगे हाथ 4 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि एक कार्रवाई जीवनतारा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 505 में हुई, जहां पुलिस टीम को लखनऊ और गुजरात के बीच चल रहे आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी की सूचना मिली थी. इस पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और वहां मौजूद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

"क्रिकेट लाइन गुरु" ऐप जरिए लगवाते थे सट्टा

आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, डेल कंपनी का लैपटॉप, पेन ड्राइव पकड़े गए. आरोपी "क्रिकेट लाइन गुरु" ऐप के जरिए मैच के ओवर और रन पर सट्टा लगवाते थे. इस रैकेट का फाइनेंसर मोनू सैनी बताया गया है, जिसने फ्लैट भी किराए पर दिलवाया था. 

"REDDY ANNA" वेबसाइट के जरिए सट्टा

वहीं दूसरी कार्रवाई भी गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में की गयी. इस दूसरी बड़ी कार्रवाई अमरकुंज कॉम्पलेक्स के फ्लैट नंबर 501 में की गई, जहां 6 युवक "REDDY ANNA" वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे. DST और गोवर्धन विलास थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैट से 7 लैपटॉप, 5 पीसी सेटअप, 30 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक और 10 सिम कार्ड जब्त किए.

क्यूआर कोड से करवाता था लेनदेन

आरोपियों में उदयपुर, नागौर, सतना और डीडवाना के युवक शामिल हैं. जांच में सामने आया कि इस नेटवर्क का संचालन मोहित पाहुजा कर रहा था, जो व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ग्राहकों को जोड़कर फर्जी खातों और क्यूआर कोड से लेनदेन करवाता था. 

मामले की जांच जारी 

दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट, साइबर अपराध और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की आगे जांच जारी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गयी है कि इस रैकेट के तार कहां-कहां है और किन-किन लोगों के हाथ है.

ये भी पढ़ें- IPL में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 करोड़ के लेनदेन का खुलासा, कई गैजेट जब्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close