Rajasthan: रेलवे अस्‍पताल में बच्‍ची को चढ़ा दी एक्‍सपायरी ग्‍लूकोज ड्रिप, खाना खाते ही कर देती है उल्‍टी 

Rajasthan: बच्‍ची के प‍िता हरीश ने सीएमओ को ल‍िख‍ित श‍िकायत दी. उन्होंने कहा क‍ि अगर भविष्य में कोई दिक्कत आती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे अस्पताल की होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर के रेलवे अस्‍पताल में बच्‍ची को एक्‍सपायरी डेट वाली ग्‍लूकोज चढ़ा दी.

Rajasthan: अजमेर के गौतम नगर निवासी हरीश कुमार ने रेलवे अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में भारी लापरवाही का आरोप लगाया है. हरीश ने बताया कि उन्होंने अपनी साढ़े तीन साल की बेटी को बुखार होने पर 7 अप्रैल को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्‍टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनकी बेटी को मार्च 2025 में एक्सपायर हो चुकी ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ा दी. 

"नर्सिंग स्टाफ ने दी धमकी" 

हरीश का कहना है कि जब उन्होंने ड्रिप की एक्सपायरी डेट देखी और स्टाफ को इस बारे में जानकारी दी तो पहले तो स्टाफ ने अनदेखा किया, लेकिन बाद में अपनी गलती मान ली. आरोप है क‍ि इसके बाद अस्‍पताल के स्‍टाफ ने कहा क‍ि गलती हो गई है, अब जो करना है कर लो. हरीश ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सीएमओ को भी दी, जहां से उन्हें जवाब मिला कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. 

Advertisement

खाना खाते ही कर देती है उल्टी  

हरीश का आरोप है कि अगर उनकी बेटी की हालत बिगड़ती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे अस्पताल प्रशासन की होगी. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन खाना खाते ही वह उल्टी कर देती है, जिससे परिवार चिंतित है. हरीश ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि वे लिखित में यह आश्वासन दें कि अगले तीन महीने तक उनकी बेटी को इस लापरवाही के कारण कोई स्वास्थ्य संबंधी नुकसान नहीं होगा. अगर भविष्य में कोई दिक्कत आती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे अस्पताल की होगी.

Advertisement

जांच के द‍िए आदेश  

इस मामले में रेलवे चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट अरुण कुमार का कहना है कि नर्सिंग ऑफिसर को इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जिस किसी की भी गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  सेवन वंडर फूड कोर्ट को बुलडोजर से तोड़े जाने पर मंत्री झाबर खर्रा का आया बयान, बोले- होगी न‍िष्‍पक्ष जांच