Rajasthan News: राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) के बीच अब आसमान से आफत बरसने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदल गया और हल्की बारिश (Rain) का दौर शुरू हो गया. बीते 24 घंटों में झुंझुनू (Jhunjhunu) में सर्वाधिक 5.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बेमौसम हो रही इस बारिश ने रेगिस्तान की ठिठुरन को कई गुना बढ़ा दिया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सुबह 05:00 बजे तात्कालिक चेतावनी (Nowcast Warning) जारी की है. अगले 3 घंटों के दौरान अलवर, झुंझुनू और सीकर जिलों में कहीं-कही पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और हल्की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. विभाग ने चेतावनी कोड 'YELLOW' जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
जैसलमेर सबसे ठंडा, जवाई बांध सबसे गर्म
तापमान की बात करें तो प्रदेश के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रातों में से एक रही. वहीं, पाली के जवाई बांध में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज हुआ. बारिश के साथ-साथ राज्य के कई हिस्सों में अति घना कोहरा (Very Dense Fog) छाया हुआ है, जिससे हाईवे पर विजिबिलिटी न के बराबर रह गई है.
सुरक्षित स्थान पर लें शरण
मौसम विभाग ने मेघगर्जन और बारिश को देखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि मेघगर्जन के समय किसी सुरक्षित पक्के स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे बिल्कुल न खड़े हों. बिजली कड़कने के दौरान खुले मैदान या ऊंचे स्थानों पर रहना जोखिम भरा हो सकता है. मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. हालांकि, आगामी 1-2 दिनों तक सुबह के समय अति घना कोहरा छाए रहने की पूरी संभावना है. शीतलहर का असर अभी कम नहीं होगा, जिससे रात और सुबह के समय कंपकंपी बरकरार रहेगी। उत्तरी हवाओं के चलने से गलन और बढ़ने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें:- जालोर CMHO घोटाला: 7 रुपये की किट 25 में खरीदी, मैन्युफैक्चरिंग से पहले की तारीख में सप्लाई