Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ हिस्सों में शनिवार (26 अप्रैल) को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है. बूंदी, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में तेज और धूल भरी आंधी के बारिश बारिश हुई है. बूंदी में तेज अंधड़ ने जबरदस्त तरीके से कहर बरपाया, जिसके चलते दो जगह मोबाइल टावर गिर गए और 1 दर्जन स्थानों पर पेड़ और तीनशेड उखड़ गए. वहीं, जालोर में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिसकी वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा. मौसम विभाग ने आने वाले 01 और 02 मई को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान लगाया है.
आंधी से उड़े टीन शेड
इससे पहले आईएमडी ने जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में अपराह्न बाद मेघ गर्जन व हल्की बारिश होने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया था. जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण बूंदी, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में करीब 50 किमी की स्पीड से आंधी आई और इसमें कई जगह टीनशेड उड़ गए. कई जगह पेड़ भी उखड़ गए.
मंडियों में हुआ काफी नुकसान
जालोर में बारिश के साथ गिरे ओले ने फसल का अच्छा खासा नुकसान किया. हनुमानगढ़, चूरू में मंडियों में बिकने के लिए आए गेहूं का काफी नुकसान हुआ. सवाई माधोपुर में भी तेज आंधी की वजह से जगह-जगह टीनशेड उड़ गए. वहीं, जयपुर, टोंक, अलवर समेत कई जिलों में बादल छाए. मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा है, जोकि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
30 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले 3-4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. आने वाले दिनों में राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव की प्रबल संभावना है. इसके बाद मई के पहले सप्ताह (01 से 02 मई को) में पूर्वी हवाए प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी और बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 4-5 मई तक होने की संभावना है. राज्य में आंधी और बारिश की गतिविधियों की वजह से तापमान में कमी होने से हीट वेव से रात मिलने का अनुमान है. वहीं कल रविवार से राज्य में फिर तापमान बढ़ेगा और गर्मी तेज होने लगेगी.
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरहदी जिलों में अलर्ट, बाड़मेर में सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक