Rajasthan Rain: राजस्थान में तेज बारिश से मची तबाही, स्कूल बंद और बांध लबालब, 10 से ज्यादा शहरों में अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 28 जुलाई को राजस्थान के 10 से ज्यादा शहरों में बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके तहत जयपुर के साथ-साथ सिरोही, जालौर, राजसमंद, जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, झुंझनू, पाली, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, चुरु, सीकर और भीलवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून की जोरदार बारिश जारी है. बंगाल की खाड़ी से उठा डिप्रेशन अब मध्य प्रदेश पहुंच गया है, जिसका असर राजस्थान में भी दिख रहा है. विदिशा और राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है. रविवार को बारां, पाली, प्रतापगढ़ और सिरोही सहित कई जिलों में 2 से 6 इंच तक बारिश हुई. लगातार बारिश को देखते हुए बारां, अंता, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौड़गढ़ जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. बीसलपुर बांध में बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. मौसम विभाग ने आज, 28 जुलाई को राजस्थान के 10 से अधिक शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दैनिक मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो जैसलमेर में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के बीच रही.

Advertisement

इन 10 शहरों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 से अधिक शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें जयपुर, सिरोही, जालौर, राजसमंद, अजमेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, पाली, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, सीकर और भीलवाड़ा शामिल हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश वाले जिले

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के बारां जिले के अटरू में सर्वाधिक 143 MM बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा किशनगंज में 57 MM, छीपाबड़ौद में 54 MM, सिरोही के रेवदर में 57 MM, शिवगंज में 63 MM, उदयपुर के लसाड़िया में 42 MM, पाली के सुमेरपुर में 64 MM, रानी में 52 MM, बाली में 87 MM, प्रतापगढ़ के सुहागपुरा में 75 MM, अरनोद में 57 MM और प्रतापगढ़ शहर में 43 MM बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान

रविवार को विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:

  • अजमेर: 23.0 डिग्री सेल्सियस
  • भीलवाड़ा: 24.6 डिग्री सेल्सियस
  • जयपुर: 26.4 डिग्री सेल्सियस
  • पिलानी: 24.7 डिग्री सेल्सियस
  • सीकर: 24.7 डिग्री सेल्सियस
  • कोटा: 25.4 डिग्री सेल्सियस
  • चित्तौड़गढ़: 24.8 डिग्री सेल्सियस
  • बाड़मेर: 28.4 डिग्री सेल्सियस
  • जैसलमेर: 28.1 डिग्री सेल्सियस
  • जोधपुर: 24.0 डिग्री सेल्सियस
  • बीकानेर: 26.8 डिग्री सेल्सियस
  • चूरू: 26.2 डिग्री सेल्सियस
  • श्री गंगानगर: 28.5 डिग्री सेल्सियस
  • नागौर: 25.8 डिग्री सेल्सियस
  • डूंगरपुर: 24.7 डिग्री सेल्सियस
  • जालौर: 26.5 डिग्री सेल्सियस
  • सिरोही: 20.4 डिग्री सेल्सियस
  • करौली: 26.0 डिग्री सेल्सियस
  • दौसा: 27.2 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग का अलर्ट

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि डिप्रेशन सिस्टम सोमवार तक पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंच सकता है. यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होकर वेलमार्क लो-प्रेशर एरिया में और राजस्थान की ओर बढ़ते-बढ़ते लो-प्रेशर सिस्टम में बदल जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसककर अब अपनी सामान्य स्थिति में लौट आई है और बीकानेर व कोटा से होकर गुजर रही है. इसी वजह से राजस्थान में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, 29 और 30 जुलाई को भी राज्य में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है और कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, कब तक लागू रहेगा आदेश?