Rajasthan Rain alert: राजस्थान में बारिश का कहर, अस्पतालों में पानी भरा, खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद; 23 जिलों में जारी अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी दिनों के लिए पूर्व और पश्चिम जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ सहित आसपास के इलाकों केलिए रेड अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून पूरी मेहरबानी के साथ बरस रहा है. जिससे लोगों को अब परेशानी होने लगी है.पूर्व से लेकर पश्चिम तक के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण आधे से ज्यादा इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. करौली जिले में गुरुवार शाम हुई आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों को नदियों में बदल दिया. वहीं निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया. राज्य के कई जिलों में लगातार ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 6 जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. और 9 में ऑरेंज और 8 में येलो अलर्ट है.

जैसलमेर में देर शाम झूम के बरसे बादल

पिछले 24 घंटे के दौरान पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. जैसलमेर, बाड़मेर के एरिया में दिन में मौसम साफ रहा, जिससे यहां उमस और गर्मी रही. लेकिन देर शाम को जैसलमेर में भी मौसम बदलने और बादल छाने के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 116 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. राज्य में एक जून से 16 जुलाई तक औसत बरसात 125.6MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 271.9MM बरसात हो चुकी है.

Advertisement

जैसलमेर रहा सबसे गर्म

मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. कोटा के रामगंजमंडी  में सर्वाधिक 186.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

Advertisement
Advertisement

इन जिलों का तापमान न्यूनतम रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 25.4 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, पिलानी में 25.6 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 26.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.7 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, जोधपुर में 26.2 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, चूरू में 27.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.6 डिग्री, नागौर में 24.9 डिग्री, डूंगरपुर में 25.4 डिग्री, जालौर में 27.3 डिग्री, सिरोही में 21.0 डिग्री और दौसा में 26.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

 शुक्रवार को 23 जिलों में रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का सिस्टम और तेज़ होकर डिप्रेशन में बदल गया है. इसका असर शुक्रवार से राजस्थान में देखने को मिलेगा. इस सिस्टम के असर से कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यह सिस्टम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से आगे बढ़ते हुए राजस्थान में आया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 6 जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 9 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट है.

यह भी पढ़ें: SI पेपर लीक मामले में सरकार ने की मीडिया रिपोर्टिंग रोकने की मांग, कोर्ट ने इनकार करते हुए दिया यह जवाब