Rajasthan Weather: राजस्थान में गरज के साथ बरस रहे बादल, इन जिलों में शुरू हुई बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Rajasthan Rain Today: आईएमडी ने बताया है कि 26 जनवरी को नया वेस्टनर्ट डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है जिस वजह से आज बारिश हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा ग्रामीण में हो रही बारिश के दौरान ली गई तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. करौली में तो रात से बादल छाए हुए हैं और ठंडी-तेज हवाओं का दौर जारी है. जिले में न्यूनतम तापमान भी 12 के आसपास पहुंच गया है. वहीं, सवाईमाधोपुर में हल्की बारिश हो रही है. जबकि आमेर में हल्की बारिश के बाद अभी बादल छाए हुए हैं. कोटा में थोड़ी देर पहले ही बारिश शुरू हुई है.

मौसम में हुए इस बदलाव से स्कूली छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों को परेशानी ज्यादा बढ़ी है. हालांकि  बरसात होने से खेती में कुछ फसलों को फायदा होने का अनुमान है तो कुछ में नुकसान होने का. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने आज सुबह 8 बजे प्रदेश के 7 जिलो में ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

सवाईमाधोपुर, करौली, सीकर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, जयपुर शहर, जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने, बिजली कड़कने, ओले गिरने और 30 से 40 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

जैसलमेर, बीकानेर, बूंदी, अलवर, नागौर, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, बारां, कोटा, झुंझुनू, भीलवाड़ा, झालावाड़, धौलपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने, बिजली कड़कने, ओले गिरने और 20 से 30 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

2-4 डिग्री तक गिरेगा पारा!

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 26 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है, जिस वजह से आज बारिश हो रही है. इस वजह से अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. आसान शब्दों में कहें तो ठंड बढ़ने वाली है.

नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का अलर्ट

इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 01 फरवरी को प्रदेश उत्तरी व पश्चिमी हिस्से में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय होने की संभावना जताई है. अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम तापमान में गिरावट आना तय है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- डंपर में छिपकर आई पुलिस, बनास नदी में गुजारी पूरी रात, तड़के 5 बजे बजरी माफिया पर फिल्मी स्टाइल में मारी रेड

LIVE TV देखें