Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर और पंडेर क्षेत्र में बनास नदी के सीने को चीर रहे अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने सोमवार रात अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिला विशेष टीम (DST) ने किसी थ्रिलर फिल्म की तरह जाल बिछाया और रातों-रात करोड़ों के मशीनरी बेड़े को जब्त कर लिया.

Photo Credit: NDTV Reporter
डंपर में छिपकर पार की नदी
इस ऑपरेशन की सबसे दिलचस्प बात पुलिस का तरीका रहा. माफियाओं के मुखबिरों को चकमा देने के लिए DST टीम ने डंपर का सहारा लिया. टीम के सदस्य डंपर के पिछले हिस्से में छिपकर नदी के उस पार पहुंचे, जबकि दूसरी तरफ स्कॉर्पियो में बैकअप टीम तैनात रही. इस 'सरप्राइज अटैक' ने माफियाओं को भागने का मौका तक नहीं दिया.

Photo Credit: NDTV Reporter
सुबह 5 बजे एकसाथ दबिश
पूरी रात बनास की लहरों और रेत के बीच गुजारने के बाद, सुबह 5 बजे टीम ने एक साथ धावा बोला. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान दोनों थानों की पुलिस ने कुल 5 जेसीबी, 3 डंपर और 13 ट्रैक्टरों का भारी-भरकम बेड़ा जब्त कर माफियाओं की कमर तोड़ दी.
ये भी पढ़ें:- देशभर में आज बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, जानिए किन बैंकों में काम रहेगा ठप
LIVE TV देखें