Rajasthan: फायर NOC नहीं होने पर दो होटल सीज, अन्य संचालकों को जारी हुआ नोटिस; प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान में राजसमंद के नाथद्वारा में नगर पालिका ने फायर एनओसी न होने पर दो होटलों को सीज किया है. वहीं अन्य होटलों को सुरक्षा नियमों का पालन करने का नोटिस जारी किया. इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजसमंद में सुरक्षा कारणों की वजह से 2 होटल सीज.

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में नगर पालिका प्रशासन ने सुरक्षा नियमों का पालन न करने वाली दो होटलों पर सख्त कार्रवाई की है. कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में स्थित इन होटलों के पास फायर एनओसी (अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं था. इस कारण प्रशासन ने दोनों होटलों को सीज कर दिया. अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है. 

होटलों पर ताला लगाकर निकाला सामान  

इस कार्रवाई के लिए पालिका प्रशासन का दस्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचा. इसके बाद होटलों का सामान बाहर निकाला गया और दोनों इमारतों पर ताला लगाकर सीज का नोटिस लगा दिया गया. यह कार्रवाई फायर डिपार्टमेंट और पालिका की संयुक्त टीम द्वारा की गई है.

जानें क्यों हुई कार्रवाई 

पालिकायुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि नाथद्वारा के कई होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आगजनी से बचाव के लिए जरूरी इंतजामों से लैस नहीं हैं. अधिकांश के पास फायर एनओसी भी नहीं है. ऐसी स्थिति में लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसीलिए यह कदम उठाया गया है.

अन्य होटल संचालकों को जारी हुआ नोटिस 

पालिकायुक्त ने आगे बताया कि प्रशासन ने अन्य होटल संचालकों को नोटिस जारी कर फायर एनओसी लेने की सलाह दी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है. पहले होटल एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर ट्रेड लाइसेंस और फायर एनओसी बनवाने की अपील की जा चुकी है. कई प्रतिष्ठानों ने अब इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई ने नाथद्वारा में सुरक्षा नियमों की महत्ता को लेकर चर्चा छेड़ दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Plane Crash: मजदूरी करके बेटे को बनाया डॉक्टर, प्लेन हादसे ने ले ली राजस्थान के MBBS छात्र की जान

Rajasthan: रणथंभौर में टाइगर ने एक बार फिर फॉरेस्ट गार्ड समेत दो लोगों पर किया हमला, 55 दिन में चौथी घटना