Rajasthan Transfer List: राजस्थान में शनिवार को एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल बदल हुआ है. राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग (डीओपी) ने शनिवार देर शाम 22 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए. इनमें तहसीलदार से आरएएस में प्रमोट हुए 13 अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग दी गई है. जानकारी के अनुसार, सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग पहले से रिक्त चल रहे पदों पर ही किए गए हैं.
अक्टूबर में बड़े स्तर पर ट्रांसफर
इससे पहले 27 अक्टूबर को प्रदेश में 17 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था, जबकि इससे ठीक दो दिन पहले 25 अक्टूबर को भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला था. बीते 25 अक्टूबर को राजस्थान में कुल 67 आरएएस अफसरों का तबादला हुआ था.
चंचल वर्मा बनीं जोधपुर विकास प्राधिकरण की सचिव
अब शनिवार (15 अक्टूबर) को राजस्थान में 22 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. चंचल वर्मा को जोधपुर विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है, जबकि डॉ. पूजा सक्सेना को जालोर जिले के भीनमाल का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है.
शिवन्या गुप्ता को भरतपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त की जिम्मेदारी
वहीं, RAS अफसर धारा को अलवर में लक्ष्मणगढ़ का सहायक कलेक्टर, लाला राम यादव को कठूमर का सहायक कलेक्टर, मुकेश कुमार अग्रवाल को जयपुर में सांभर का सहायक कलेक्टर, जबकि दीपक सांखला को भीलवाड़ा में जहाजपुरा का सहायक कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, आरएएस अधिकारी आशीष कुमार वर्मा-II को जयपुर में शाहपुरा के सहायक कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई. शिवन्या गुप्ता को भरतपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंप गई है.
यह भी पढ़ें-
RAS Transfer List: राजस्थान में अब 67 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट