Rajasthan RAS Transfer List Today: राजस्थान में बीते दिनों आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब शनिवार को प्रदेश में बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब राजस्थान में 67 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. आरएएस ट्रांसफर की इस लिस्ट आने के साथ कई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बदल गए हैं. इसके साथ ही कई जगह उपखंड अधिकारियों के भी तबादले किए गए.
पहले पुलिस महकमे में फेरबदल
इससे पहले प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. बीते 22 अक्टूबर को राजस्थान में 34 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. जिसमें जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर से लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) का नाम भी शामिल था. 1996 बैच के आईपीएस अफसर सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया.
दिनेश कुमार शर्मा बने RSSB के सचिव
अब शनिवार को प्रदेश में 67 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. आरएएस अफसर गजेंद्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर का सचिव बनाया गया है. वहीं, डॉ. भागचन्द बधाल को जयपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आरएएस अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर का सचिव बनाया गया है.


