Rajasthan RAS Transfer: राजस्थान में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. प्रदेश में कुल 222 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट जारी की गई है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में सरकार के कई विभागों में अधिकारी बदले गए हैं. बड़ी बात है कि एक ऐसे आरएएस अफसर को भी पोस्टिंग मिली है, जो हाईवे के निर्माण कार्य में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए थे. इसके अलावा आरएएस अफसर मोहन दान रत्नू को सीएम भजनलाल शर्मा का ओएसडी बनाया है.
2021 में गिरफ्तार हुए थे पुष्कर मित्तल
दरअसल, आरएएस अफसर पुष्कर मित्तल और पिंकी मीणा को 2021 में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़े मामले में ACB ने करोड़ों की रिश्वत डील का भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद से पुष्कर मित्तल पदस्थापन आदेशों की प्रतिक्षा में थे. बीते जून महीने में हाई-प्रोफाइल घूसकांड में फंसे RAS अधिकारी पुष्कर मित्तल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी.
लंबे समय बाद पुष्कर मित्तल को मिली पोस्टिंग
पुष्कर मित्तल की भूमिका दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में ठेकेदारों से घूस मांगने को लेकर ACB जांच के दायरे में आई थी. रिश्वत कांड में फंसे पुष्कर मित्तल को अब लंबे समय बाद फिर पोस्टिंग मिली है. उनको राम कुमार वर्मा की जगह झालावाड़ के मनोहरथाना का उपखण्ड अधिकारी बनाया है.
इसके अलावा 222 आरएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ओएसडी बनाया गया है. मोहन दान रत्नू वाणिज्यिक कर विभाग में उपायुक्त थे. लिस्ट में सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार को पशुपालन विभाग में संयुक्त शासन सचिव पद पर लगाया गया है.
जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामला विभाग में संयुक्त सचिव पद पर लगाया गया है. इसी तरह आरएएस नरेश कुमार बंसल को कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव पद से हटाकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है. आरएएस आनंदी लाल वैष्णव अब संयुक्त शासन सचिव (गृह-पुलिस) होंगे.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: राजस्थान में 222 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
राजस्थान सरकार ने 24 अफसरों के खिलाफ दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, बाबूलाल कटारा को राहत