राजस्थान में राशन डीलरों का कमीशन 10 फीसदी बढ़ा, जानें एक क्विंटल पर अब कितना मिलेगा

Rajasthan News: खाद्य मंत्री ने बताया कि पहले राजस्थान में राशन डीलरों को 137 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मिलता था, जिसे इस वर्ष के बजट में 10 फीसदी बढ़ा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में राशन डीलरों को मिलने वाला कमीशन 10 फीसदी बढ़ा

Rajasthan News: राजस्थान में राशन डीलरों के कमीशन में 10 फीसदी की वृद्धि की गई है. मंगलवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने यह जानकारी दी है. मंत्री गोदारा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की मंशा को साकार करने की दिशा में सरकार ने इस वर्ष के बजट में राशन डीलरों के कमीशन में वृद्धि करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को विधानसभा क्षेत्र आसींद में 7 नयी उचित मूल्य की दुकानें खोलने के प्रस्ताव प्राप्त हुए है. 

मानदेय देने को लेकर हुआ सवाल

दरअसल, विधानसभा में राशन डीलरों को कमीशन के बजाय मानदेय देने का मुद्दा भी उठा. विधानसभा में राशन डीलरों को कमीशन के बजाय मानदेय देने का मुद्दा भी उठा. भीलवाड़ा के आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने पूछा कि क्या सरकार राशन डीलरों को 30,000 रुपये प्रतिमाह देने पर विचार कर रही है? इसके जवाब में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब किया कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

Advertisement

500 राशन कार्ड पर दुकान खोलने की प्रक्रिया

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 500 राशन कार्ड पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने की प्रक्रिया तय की गई है. बजट 2025-26 में राशन डीलरों के कमीशन में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है. पहले राशन डीलरों को 137 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मिलता था, जिसे बढ़ाकर 150.70 रुपये  कर दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि उचित मूल्य दुकानदार को आंवटित मात्रा के खिलाफ उसके द्वारा वितरित मात्रा के आधार पर कमीशन का भुगतान किया जाता है. 7 अप्रैल, 2010 और 26 दिसंबर, 2019 के विभागीय निर्देश द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चयनित 500 राशन कार्डो अथवा 2 हजार यूनिट पर नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने के मापदण्ड निर्धारित है. यह एक सतत् प्रक्रिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डीडवाना में कब खुलेगा मिनी सचिवालय? निर्दलीय MLA यूनुस ख़ान के सवाल पर क्या बोले मंत्री जोगाराम