Rajasthan Monsoon : राजस्थान में मानसून की मेहरबानी, 10 साल में रिकॉर्ड बारिश, नदियां-तालाब उफान पर

Rajasthan Rainfall Record: मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जून के दौरान सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. राज्य में अब तक सामान्य से 160 ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Rainfall Record
IANS

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून पूरी तरह मेहरबान है. हालात ये हैं कि राज्य का पूर्वी हिस्सा पूरी तरह से भीगा हुआ है. जून के महीने में ही प्रदेशभर के तालाब, झीलें और बांध लबालब होने की स्थिति में पहुंच गए हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जून के दौरान सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. राज्य में अब तक सामान्य से 160 ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. कई बांधों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. कोटा संभाग में कई छोटे बांध पहले ही पूरी क्षमता से भर चुके हैं, वहीं प्रदेश की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर, पार्वती और माही बजाज सागर जैसे बड़े बांधों में मानसून की अच्छी बारिश से काफी पानी जमा हो गया है.

90  सूखे पड़े में पानी आना शुरू

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के बांधों में वर्तमान में उनकी कुल भंडारण क्षमता का 50.45 प्रतिशत है - जो पिछले साल इसी तारीख को 32.53 प्रतिशत से बहुत अधिक है. जिसका नतीजा यह है कि गर्मियों में सूखे रहने वाले 90 बांधों में पानी आने लगा है। उदाहरण के लिए, जयपुर संभाग के बांध 37.05 प्रतिशत क्षमता पर हैं. ऐतिहासिक आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक दशक में पूर्वी राजस्थान में मानसून के मौसम में लगातार पश्चिम की तुलना में अधिक बारिश हुई है। राज्य की औसत वार्षिक वर्षा 421.96 मिमी है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक बारिश वर्ष 2019 में 747.24 मिमी दर्ज की गई थी, जबकि सबसे कम बारिश वर्ष 2015 में 506.28 मिमी थी। वर्ष 2024 में 662.87 मिमी बारिश दर्ज की गई.

27 से अधिक जिलों 4 तक होगी भारी बारिश

 इस बीच, जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल में कम दबाव के क्षेत्र की चेतावनी दी है, जिससे आने वाले सप्ताह में राजस्थान के मौसम पर असर पड़ने की उम्मीद है. इस प्रणाली से 27 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी और उमस से काफी राहत मिलेगी. अधिकारियों ने दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर सहित भारी बारिश होने की संभावना वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने का आग्रह किया है.अजमेर, अलवर, जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर में भी बारिश तेज होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाई कोर्ट ने फिर बढ़ाई आसाराम की अंतरिम जमानत, पहले गुजरात HC से मिली थी राहत

Topics mentioned in this article