Rajasthan: गणतंत्र दिवस पर किसानों का प्रदर्शन, एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में निकाली 20 KM लंबी तिरंगा ट्रैक्टर रैली

Hanumangarh News: किसान नेता महंगा सिंह सिद्धू ने बताया कि शहीदों को समर्पित गणतंत्र दिवस के दिन किसान शांति और कानून के दायरे में रहकर अपना विरोध दर्ज कराने के उद्देश्य से तिरंगा रैली निकाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमानगढ़ में निकाली गई ट्रैक्टर रैली

Hanumangarh News: जहां एक ओर देशभर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, वहीं हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हजारों किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों पर तिरंगा लहराते हुए अनूठा और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया. किसानों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालकर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक और अहिंसक तरीके से सामने रखा. करीब 20 किलोमीटर लंबी इस ट्रैक्टर रैली में लगभग 500 ट्रैक्टर शामिल हुए.

रैली में शामिल प्रत्येक ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लहराता नजर आया, जो देशभक्ति और किसान आंदोलन के संयोजन का प्रतीक बना.

''शहीदों को समर्पित गणतंत्र दिवस''

किसान नेता महंगा सिंह सिद्धू ने बताया कि शहीदों को समर्पित गणतंत्र दिवस के दिन किसान शांति और कानून के दायरे में रहकर अपना विरोध दर्ज कराने के उद्देश्य से तिरंगा रैली निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को हुई आगजनी और बवाल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन किसान ऐसी किसी भी हिंसक घटना के सख्त खिलाफ हैं.

''किसान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से तिरंगा रैली निकाल रहे हैं''

महंगा सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि किसानों को जानबूझकर हुड़दंगी साबित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार किसान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से तिरंगा रैली निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे बुजुर्गों ने शहादत दी थी और आज किसान यहां के लोगों के जीवन और भविष्य की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement

500 ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लहराता नजर आया

उन्होंने आगे कहा कि यह तिरंगा रैली देश के शहीदों को समर्पित है और आने वाली पीढ़ियों व युवाओं से अपील की कि वे भी देश और समाज के हित में संघर्ष की भावना को जीवित रखें. रैली शुरू होने से पहले किसान टिब्बी धान मंडी में एकत्र हुए, जहां करीब 500 ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लहराता नजर आया. इसके बाद रैली टिब्बी धान मंडी से रवाना होकर सिलवाला, बेहरवाला होते हुए तलवाड़ा पहुंची, जहां इसका समापन किया गया. रैली में हजारों किसानों की भागीदारी रही.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पकड़ा गया संदिग्ध, पाक को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप

Advertisement