गणतंत्र दिवस से पहले जैसलमेर में संदिग्ध युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने डिटेन किया. जानकारी के अनुसार, जासूसी के शक के तहत सीआईडी ने सांकड़ा थाना क्षेत्र में नेहड़ान गांव के रहने वाले युवक झाबराराम से पूछताछ की. सूत्रों की माने तो प्रारंभिक जांच और पूछताछ में युवक के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के संकेत मिले हैं. बताया जा रहा है कि युवक पाकिस्तान के संपर्क में था. सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था.
एजेंसियों को लगातार मिल रहे थे इनपुट
खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से पाकिस्तान से पैसों के लेन-देन को लेकर इनपुट मिल रहे थे. इसके आधार पर ही कार्रवाई को अंजाम देते हुए झाबराराम को 25 जनवरी की रात डिटेन कर पूछताछ शुरु कर दी गई.
जयपुर लेकर गई टीम
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पैसों के लालच में देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था. फिलहाल सीआईडी- इंटेलिजेंस की टीम झाबराराम से गहन पूछताछ कर रही है. एजेंसी इस नेटवर्क के तह तक पहुंचने और संदिग्ध से जुड़े संपर्कों की भी छानबीन कर रही है. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के लिए आरोपी को जयपुर ले जाया गया है, जहां उससे विस्तृत जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर बरसी मौत, भारतमाला हाईवे पर ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर