Rajasthan Accident: धौलपुर ज़िले के सैपऊ कस्बे में सोमवार तड़के नेशनल हाईवे-123 स्थित अंडरपास पुल के ऊपर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सैपऊ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.
हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ
हादसा सोमवार तड़के करीब 3:00 बजे हुआ. कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद सीओ अनूप कुमार और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस को बाइक से लगभग 20 मीटर की दूरी पर दोनों के शव मिले. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और सड़क पर काफी दूरी तक खून फैला हुआ था.
सीओ अनूप कुमार ने बताया कि हादसा बेहद भीषण था और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. पहचान होने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
फोटोग्राफर लग रहे हैं मृतक
एएसआई अजय सिंह ने बताया कि दोनों मृतक फोटोग्राफर लगते हैं. मौके से एक बैग मिला है जिसमें वीडियो कैमरा, फोटो कैमरा और अन्य फोटोग्राफी उपकरण थे. वीडियो कैमरे में 'लेटेस्ट हिना मैरिज गार्डन' में किसी समारोह की फुटेज पाई गई है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस के पार, टूटा 26 साल का रिकॉर्ड