
Rajasthan Temperature: राजस्थान के बाड़मेर जिले में अप्रैल की तपिश ने इस बार अभी से नये रिकॉर्ड बना दिए हैं.मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. यह सामान्य औसत से 6.8 डिग्री अधिक है.
इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में सर्वाधिक तापमान 45.2 डिग्री 3 अप्रैल 1998 को दर्ज किया गया था. यानि लगभग 26 वर्षों के बाद तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं और तेज धूप हीटवेव जैसी स्थिति पैदा कर सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और लू से सावधानी बरतने की सलाह दी है.
*आज 6 अप्रैल को #बाड़मेर में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज हुआ है, जो कि औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है। इससे पूर्व अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 45.2 डिग्री, 3 अप्रैल 1998 में दर्ज किया गया था।*
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 6, 2025
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर pic.twitter.com/Xpysx7EEo7
दक्षिणी राजस्थान में भी हीटवेव का अलर्ट
वहीं, राजधानी और आस-पास के इलाकों में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. हवा में नमी का स्तर 33% तक पहुंचा है, जिससे उमस बढ़ रही है. इसके अलावा राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 6-8 अप्रैल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें - 'सरकार का वक़्फ़ क़ानून का मक़सद देश को मंदिर-मस्जिद के नाम पर बांटना है' वक़्फ़ पर बोले पायलट