विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2025

Rajasthan Weather: अप्रैल में तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस के पार, टूटा 26 साल का रिकॉर्ड 

Temperature In Rajasthan: राजधानी और आस-पास के इलाकों में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. हवा में नमी का स्तर 33% तक पहुंचा है, जिससे उमस बढ़ रही है. इसके अलावा राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है.

Rajasthan Weather: अप्रैल में तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री सेल्सियस के पार, टूटा 26 साल का रिकॉर्ड 
राजस्थान में अप्रैल महीना शुरु होते ही तापमान में भारी बढ़ोतरी देखी गई है.

Rajasthan Temperature: राजस्थान के बाड़मेर जिले में अप्रैल की तपिश ने इस बार अभी से नये रिकॉर्ड बना दिए हैं.मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. यह सामान्य औसत से 6.8 डिग्री अधिक है.

इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में सर्वाधिक तापमान 45.2 डिग्री 3 अप्रैल 1998 को दर्ज किया गया था. यानि लगभग 26 वर्षों के बाद तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं और तेज धूप हीटवेव जैसी स्थिति पैदा कर सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और लू से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

दक्षिणी राजस्थान में भी हीटवेव का अलर्ट

वहीं, राजधानी और आस-पास के इलाकों में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. हवा में नमी का स्तर 33% तक पहुंचा है, जिससे उमस बढ़ रही है. इसके अलावा राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 6-8 अप्रैल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें - 'सरकार का वक़्फ़ क़ानून का मक़सद देश को मंदिर-मस्जिद के नाम पर बांटना है' वक़्फ़ पर बोले पायलट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close