Rajasthan Road Accident: सिर धड़ से अलग, सीने में घुसा शीशा: पाली में बस पलटने से 2 मासूमों की दर्दनाक मौत; 28 यात्री घायल

Pali Bus Accident: राजस्थान के पाली में हुई इस दर्दनाक के लिए यात्रियों ने ड्राइवर को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि वो बस बहुत तेज चला रहा था. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के पाली में दर्दनाक बस हादसा, तेज रफ्तार ने ली 2 मासूमों की जान, 28 यात्री घायल
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर रात एक भयावह सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया. प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही एक प्राइवेट बस रोहट थाना क्षेत्र के गजनगढ़ टोल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 2 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 28 लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि एक मासूम का सिर धड़ से अलग हो गया, वहीं दूसरी बच्ची की मौत सीने में कांच घुस जाने से हुई.

रात 2 बजे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुआ. प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही बस में कुल 40 यात्री सवार थे. जैसे ही बस गजनगढ़ टोल के पास पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. यात्री चीखने-चिल्लाने लगे और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

दो मासूमों की दर्दनाक मौत

हादसे में रतलाम (मध्यप्रदेश) निवासी 1 साल की बच्ची दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं खेतकली (मध्यप्रदेश) निवासी 7 साल की सोना के सीने में शीशे का टुकड़ा घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों बच्चियों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बांगड़ अस्पताल में परिजन अपनी मासूमों के शवों से लिपटकर बिलखते रहे. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं.

Pali Bus Accident
Photo Credit: NDTV Reporter

घायलों में महिलाएं और बच्चे अधिक

हादसे में करीब 28 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है.

Advertisement

ड्राइवर की लापरवाही आई सामने

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में बस चला रहा था. यात्रियों ने कई बार उसे बस धीमी चलाने को कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. इसी लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने बचाए यात्रियों की जान

रोहट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के चलते कुछ समय के लिए राजमार्ग पर जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- तिरुपति जाकर कराया मुंडन, 8 दिन ट्रेन-बस में घूमा, आखिरकार इंदौर से पकड़ा गया रमेश रूलानिया हत्याकांड का चौथा आरोपी जुबैर