विज्ञापन

Rajasthan: तिरुपति जाकर कराया मुंडन, 8 दिन ट्रेन-बस में घूमा, आखिरकार इंदौर से पकड़ा गया रमेश रूलानिया हत्याकांड का चौथा आरोपी जुबैर

Ramesh Rulaniya Murder Case: कुचामन कारोबारी हत्याकांड का चौथा और अंतिम शूटर जुबैर अहमद इंदौर से गिरफ्तार हो गया है. हत्या के बाद सभी शूटरों ने मुंडन करवाकर भेष बदल लिया था, लेकिन पुलिस की टेक्निकल एफिशिएंसी ने उनकी फरारी फेल कर दी.

Rajasthan: तिरुपति जाकर कराया मुंडन, 8 दिन ट्रेन-बस में घूमा, आखिरकार इंदौर से पकड़ा गया रमेश रूलानिया हत्याकांड का चौथा आरोपी जुबैर
कहां छिपा था चौथा आरोपी जुबैर? पुलिस टीम इंदौर रवाना, कल तक कुचामन लाएगी.
NDTV Reporter

Rajasthan News: डीडवाना जिले के कुचामन सिटी के चर्चित कारोबारी रमेश रूलानिया हत्याकांड में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. हत्याकांड के चौथे और अंतिम फरार आरोपी जुबैर अहमद को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी डीडवाना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, जिसने महज 10 के भीतर इस मर्डर केस के सभी 4 आरोपियों को देश के अलग-अलग हिस्सों से पकड़ लिया है. नावां थानाधिकारी नंदलाल रिणवा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम आरोपी जुबैर अहमद को लेने इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है. उम्मीद है कि पुलिस टीम आरोपी को रविवार तक कुचामन थाना लेकर पहुंचेगी, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी.

कल कोलकाता से पकड़े गए थे तीन शूटर

हत्याकांड के शेष 3 मुख्य आरोपी – गणपत, धर्मेंद्र और महेश को पुलिस ने एक दिन पहले कोलकाता से गिरफ्तार किया था. ये तीनों शूटर थे और इन पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. डीडवाना एसपी ऋचा तोमर के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई ने उन्हें 'लेडी सिंघम'** के रूप में चर्चा में ला दिया है. एसपी तोमर का दावा है कि इस पूरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस टीमवर्क, साइबर सेल और पुलिस मुख्यालय की विशेष एजेंसियों की टेक्निकल एफिशिएंसी का नतीजा है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

हत्या के बाद तिरुपति जाकर मुंडन कराया

पुलिस ने खुलासा किया था कि हत्या को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए बेहद शातिर योजना पर काम कर रहे थे. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए तिरुपति जाकर मुंडन करवाया और भेष बदलकर फरारी काट रहे थे. लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए आरोपी 8 दिनों तक लगातार ट्रेन और बसों में सफर करते रहे. तिरुपति में ही जुबैर अहमद बाकी तीन आरोपियों से अलग हो गया था, जिसके बाद वह इंदौर पहुंचा. वहीं, अन्य तीन आरोपी हैदराबाद और झारखंड से होते हुए कोलकाता पहुंचे थे.

'जिम में बायोमेट्रिक का यूज रेगुलर नहीं था'

एसपी ऋचा तोमर ने बताया, 'जांच में सामने आया है कि जिस जिम में व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई, वहां दरवाजे पर लगी बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग नियमित रूप से नहीं किया जा रहा था. संचालक और अन्य लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दरवाजा प्रायः खुला रहता था, जिससे हमलावर को प्रवेश करने में कोई कठिनाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:- धनतेरस के 'शुभ मुहूर्त' पर मेहंदीपुर बालाजी में विशेष पूजा करेंगे CM भजनलाल, किसानों को देंगे करोड़ों की सौगात

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close