Rajasthan: रोडवेज मैनेजर और व‍िधायक रफीक खान आमने-सामने, MLA बोले- तमीज से बात करो

Rajasthan: जयपुर के स‍िंधी कैंप बस स्टैंड का अवैध रास्‍ता बंद कर द‍िया गया. व‍िधायक रफीक खान खुलवाने पहुंचे तो रोडवेज मैनेजर ने कहा क‍ि यह आम रास्‍ता नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में व‍िधायक रफीक खान और रोडवेज मैनेजर आमने-सामने आ गए.

Rajasthan: जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्‍थित रोटरी सर्क‍िल पर रोडवेज की जमीन से अवैध रास्‍ता था, ज‍िसे बंद करने कर द‍िया गया.  रव‍िवार (31 मार्च) को व‍िधायक रफीक खान पहुंचे तो रोडवेज स‍िंधी कैंप बस स्‍टैंड के चीफ मैनेजर राकेश रॉय से भ‍िड़ गए. रोडवेज अध‍िकार‍ियों ने कहा क‍ि यह आम रास्‍ता नहीं है. रोडवेज की जमीीन से रास्‍ता जा रहा है, ज‍िसें बंद कर द‍िया गया है. आम रास्‍ता दूसरी तरफ से है, उसे खाली करवाइए. इस पर व‍िधायक रफीक खान भड़क गए. 

व‍िधायक ने कहा- तमीज से बात करो 

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार, व‍िधायक रफीक खान ने मैनेजर को फटकार लगाते हुए कहा क‍ि तमीज से बात करो. आवाज नीचे रखकर बात करो. इस पर मैनेजर ने कहा क‍ि आप भी आवाज नीची रखकर बात कीज‍िए, जो सरकारी रास्‍ता है, उसे खाली करवाइए.  

मैनेजर बोला- आप सरकार को बोल‍िए सर

व‍िधायक रफीक खान ने कहा क‍ि सरकार उसे खाली करवाएगी. इस पर मैनेजर ने कहा क‍ि हम तो सरकार के ल‍िए ही कह रहे हैं. आप सरकार को बोल‍िए सर, ये रोडवेज की जगह है. रास्‍ता रातों रात नहीं बंद क‍िया गया है, इसे द‍िन में बंद क‍िया गया है. 1 अप्रैल से यहां रोडवेज की बसें चलेंगी, इसल‍िए काम क‍िया जा रहा है. इस पर व‍िधायक ने कहा क‍ि ज्‍यादा स्‍मार्ट नहीं बनो. 

Advertisement

अवैध कब्‍जा ज‍िसने कर रखा, उससे खाली करवाइए

मैनेजर ने कहा, "मैं स्‍मार्ट नहीं बन रहा सर. अवैध कब्‍जा ज‍िसने कर रखा है, उससे खाली करवाइए. मेरी जगह के ल‍िए आपसे परम‍िशन नहीं लूंगा. सरकार से ले रखी है."  इसके बाद व‍िधायक क‍िसी अध‍िकारी से बात करते हुए निकल गए. 

1 अप्रैल से रुकेंगी बसें 

नारायण स‍िंह सर्कि‍ल से बस स्‍टॉपेज बंद होने के बाद 1 अप्रैल से रोटरी सर्किल पर आगरा जाने वाली रोडवेज बसें रुकेंगी. द‍िल्ली जाने वाली बसें बजरी मंडी ट्रांसपोर्ट नगर पर रुकेंगी. घटना को लेकर भारतीय मजूदर संघ से जुड़े राजस्‍थान पर‍िवहन निगम संयुक्‍त कर्मचारी फेडरेशन और सेवान‍िवृत्‍त कर्मचारी महासंघ ने आपत्‍ति‍ जताई है. रोडवेज कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंचायतों के पुनर्गठन पर आया नया अपडेट, तीसरी बार बढ़ी अंतिम तिथि; चुनाव में देरी संभव 

Topics mentioned in this article