Rajasthan Roadways Luxury Bus: बस के जरिए जयपुर से दिल्ली का सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा फिर से शुरू हो गई है. रोडवेज को परमिट मिलने के बाद मंगलवार को सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा के शुरू होने की घोषणा की गई है. राजस्थान रोडवेज की वर्तमान में चल रही एसी बस का किराया 540 रुपये है.
750 रुपये लग्जरी बस का किराया
वही, जयपुर से दिल्ली के बीच फिर से शुरू हुई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस का किराया 750 रुपये तय किया गया है. 20 मई से फिर से शुरू हुई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 2 बजे और रात 11 बजे बसें चलेगी.
ऑनलाइन और काउंटरों से टिकट की बुकिंग
इसके अलावा अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए एक बस सुबह 8:30 बजे चलेगी. राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4.30 बजे और रात 9.30 बजे सुपर लग्जरी वॉल्वो बस चलेगी, जबकि दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11.15 बजे बस रवाना होगी. यात्रियों को सुविधा देने के लिए बुकिंग ऑनलाइन और रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से की जा सकेगी.
यह भी पढे़ं-
Bus Accident: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस का फटा टायर, 40 यात्रियों की जान पर आ गई आफत
झालावाड़ से जोधपुर आ रही राजस्थान रोडवेज की पूरी बस बेटिकट, कंडक्टर के खिलाफ कड़ा एक्शन
राजस्थान में 5 दिन रोडवेज बस यात्रा फ्री, 5 स्पेशल ट्रेन का भी होगा संचालन; होगी ये शर्त