विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

Bus Accident: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस का फटा टायर, 40 यात्रियों की जान पर आ गई आफत

Jaipur: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सवारियों से भरी रोडवेज बस का टायर फट गया. हालांकि चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया.

Bus Accident: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस का फटा टायर, 40 यात्रियों की जान पर आ गई आफत
रोडवेज बस

Jaipur-Delhi highway accident: जयपुर जिले के शाहपुरा में रविवार (4 मई) को एक बड़ा हादसा टल गया. जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सवारियों से भरी रोडवेज बस का टायर अचानक फट गया. हादसा रजनीश हॉस्पिटल के पास हुआ, जिससे 2 यात्री घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी और उसमें 35 से 40 यात्री सवार थे. 

चालक ने दिखाई सूझबूझ, टला हादसा

हादसा रविवार दोपहर बाद हुआ. इस दौरान टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया. गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही टायर फटा, बस तेज आवाज के साथ झटका खाकर असंतुलित हो गई. बस के संतुलन बिगड़ते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी-अपनी सीटों से उठकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. 

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है.

अक्सर सामने आते हैं ऐसे मामले 

हालांकि यह पहला मामला नहीं है. रोडवेज में अक्सर ऐसे हादसे सामने आते रहते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाइवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और रखरखाव की कमी के कारण ऐसी घटनाएं आए दिन नजर आती रहती हैं.  

यह भी पढ़ेंः 10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में डील डन... 20 लाख लेते खुला मामला; BAP विधायक के रिश्वतकांड की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close