राजस्थान का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर पंजाब से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से निकला कनेक्शन

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर सुमित बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हनुमानगढ़ मर्डर केस में वांटेड था और फर्जी आईडी पर रह रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस से हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर सुमित के पैर में गोली लगी है.

Rajasthan News: पंजाब के मोहाली (SAS नगर) में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक का ताल्लुक राजस्थान से है. गिरफ्तार आरोपियों में एक सुमित बिश्नोई है, जो हनुमानगढ़ जिले के लाखासर गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा पंकज मलिक हरियाणा के सोनीपत जिले का बताया गया है.

एनकाउंटर में पैर में लगी गोली

पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में ये गिरफ्तारी देराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड से की है, जहां पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. मुठभेड़ के दौरान सुमित के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

50 हजार का इनामी है सुमित बिश्नोई

पुलिस के मुताबिक, सुमित बिश्नोई पर हनुमानगढ़ जिले के लाखासर गांव में महावीर सिहाग की हत्या में शामिल होने का आरोप है. यह हत्या 18 मई 2025 को हुई थी और इस केस में FIR भी दर्ज है. बीकानेर रेंज के आईजी ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया हुआ था.

Advertisement

फेक आईडी के सहारे पीजी में आसरा

एसएसपी हरमिंदर हंस के मुताबिक, दोनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से फर्जी पहचान पत्र के ज़रिए एक पीजी में छुपे हुए थे. जांच में ये भी सामने आया है कि इनका संपर्क विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्जू बिश्नोई से था. वही उन्हें निर्देश दे रहा था.

दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें राजस्थान कनेक्शन भी सामने आ सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बढ़ा जंगल, लेकिन देश ने 18 गुना ज्यादा हरियाली खो दी, IIT की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

यह VIDEO भी देखें