बढ़ने वाली है जयपुर के लोगों की मुश्किलें, कर्मचारियों ने एक बार फिर दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी

राजस्थान में सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इससे पहले भी सफाई कर्मचारी कई बार हड़ताल पर जा चुके हैं, अगर एक बार फिर यह हड़ताल होती है तो लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Safai Karmachari Strike: राजस्थान में एक बार फिर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. गुरुवार को संयुक्त बाल्मिकी और सफाई श्रमिक संघ के मुख्यालय में कार्यकारणी और वाल्मीकि समाज के प्रमुख लोगों की मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोंरिया ने कहा कि प्रशासन द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. साथ ही गैर वाल्मीकि समाज के लोगों के अनुभव प्रमाण पत्रों पर चुनिन्दा लोगों के कहने पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं. वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों से PF-ESI मांग की जा रही है.

24 घंटे में नहीं हुई कार्रवाई तो हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी

2018 से पहले संवेदक नकद भुगतान करते थे, PF - ESI की कटौती नहीं होती थी. इसलिए सफाईकर्मी भी इसका रिकॉर्ड देने में असमर्थ हैं. पिछली बार जब सफाईकर्मी हड़ताल पर गए थे, तब यह तय हुआ था कि संवेदक से अनुभव प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक इसका सत्यापन करेंगे.

Advertisement

इसके बाद अधिकारियों द्वारा इस पर प्रतिहस्ताक्षर किया जाएगा. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. इसलिए 21 नवंबर को बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि 24 घन्टे में अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गये तो 24 घन्टे बाद सफाई कर्मचारी हड़ताल करेंगे.

Advertisement

लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें

इससे पहले इस साल कई बार सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जा चुके हैं. जुलाई में भी वे हड़ताल पर गए थे, तब 12 दिनों बाद सरकार से समझौते के बाद वापस लौटे थे. अब अगर सफाईकर्मी फिर से हड़ताल पर गए तो लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ मृत व्यक्ति, चिता पर आग देते समय शरीर में हरकत देख मची सनसनी

Topics mentioned in this article