Rajasthan: अपनी ही बनाई हुई कपड़ों की पोटलियों के नीचे दबा दंपति, दम घुटने से मौत

राजस्थान में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बांगड़ धर्मशाला में रुके हुए एक दंपति की मौत कपड़ों की पोटलियों के नीचे दबने से हो गई. मृतक दंपति राजू गुजराती और उनकी पत्नी नर्मदा गुजराती थे, जो अपने पुश्तैनी काम के लिए सवाई माधोपुर आए हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक दम्पति.

Rajasthan News: राजस्थान में सवाईमाधोपुर शहर में रेलवे स्टेशन पर बनी बांगड़ धर्मशाला में रुके हुए दम्पति की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दंपति की मौत कपड़ों की पोटलियों के नीचे दबने से हुई है. घटना की सूचना मिलते ही धर्मशाला पहुंचे बेटे ने लोगों की सहायता से धर्मशाला के कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला और कोटा लेकर रवाना हो गया. मामले को लेकर सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने अभी अनभिज्ञता जाहिर की है. 

कमरे बना रखी थी कपड़ों की 30 से 40 पोटलियां

मृतक दम्पति के पुत्र विक्की के अनुसार उनके पिता और मां अपने पुश्तैनी काम के लिए सवाई माधोपुर में थे और 15 दिन पूर्व ही सवाई माधोपुर आये थे.  वह दोनों यहां रेलवे स्टेशन के सामने बांगड़ धर्मशाला में रुके हुए थे. उनका पुश्तैनी काम कपड़े और बर्तन बेचने का है.

Advertisement

वह दोनों दिन भर बर्तन बेचते और रात को धर्मशाला के कमरे में आकर रुकते थे. धर्मशाला में उन्होंने अपने कमरे में कपड़ो की 30 से 40 पोटलियां बना रखी थी और ऊपर-नीचे जमा रखी थी. वहीं रात को सोते समय उन पर कपड़े की पोटलियां गिर गई. जिससे दम घुटने से दम्पति की मौत हो गई. 

Advertisement

गुजरात में सरपंच था मृतक वृद्ध 

मृतक दंपति के पुत्र के अनुसार उनके पिता राजू गुजराती उम्र 60 अहमदाबाद के चरारा गांव के सरपंच और कोटा की गुजराती बस्ती के मुखिया थे. वहीं उनकी मां नर्मदा गुजराती उम्र 58 वर्ष थी. पुत्र ने आगे बताया कि रात को दोनों खाना खाकर सोये थे. दम्पति रोजाना सवेरे जल्दी उठ जाते थे, लेकिन दोनों सुबह आठ बजे तक भी नहीं उठे. 

Advertisement

इस पर आसपास के लोगों ने कमरा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई. जब दोनों ने दरवाजा नहीं खोला तो बेटे विक्की को लोगों ने सूचना दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों कपड़े की पोटलियों के नीचे दबे थे. दोनों के शव बेटा कोटा ले गया और उनका अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक दम्पति के परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं.

यह भी पढ़ें- नारकोटिक्स ब्यूरो की कस्टडी में आरोपी की मौत, परिजन का आरोप- "80 लाख रुपए की रिश्वत नहीं दी तो कर दी हत्या"