Rajasthan School Closed: राजस्थान में कई जिलों में 2 अगस्त तक स्कूल बंद करने के जारी हुए आदेश

राजस्थान में 31 जुलाई तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये गए थे. लेकिन कई जिलों में अब भी मानसून की बारिश से लोगों को राहत नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
स्कूल बंद के आदेश हो रहे जारी

Rajasthan School Closed: राजस्थान में मानसून की बारिश खूब बरस रही है. बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है. सड़क और घर में पानी भर गए हैं. ज्यादातर बांधों में पानी उफान पर है. इस वजह से आवाजाही के रास्ते भी बंद हो गए हैं. वहीं स्कूल में भी पानी बढ़ गया है. इस वजह से नौनिहालों की पढ़ाई भी ठप हो गई है. पानी की वजह से जर्जर भवन गिर रहे हैं. अब भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में राजस्थान के कई जिलों में 2 अगस्त तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं. इससे पहले भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये गए थे.

राजस्थान में 31 जुलाई तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये गए थे. लेकिन कई जिलों में अब भी मानसून की बारिश से लोगों को राहत नहीं मिली है. वहीं बाढ़ जैसे हालत होने के बाद लोगों में भय देखा जा रहा है. ऐसे में स्कूल बंद करने की तारीख भी अब बढ़ा दी गई है. नए आदेश के अनुसार 1 और 2 अगस्त को कई जिलों में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है.

Advertisement

अजमेर में 1 अगस्त की छुट्टी का ऐलान

अजमेर जिले में लगातार जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आदेश जारी कर बताया कि सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश रहेगा. यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हालांकि, स्कूल और आंगनबाड़ी स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि वे नियत समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं.

Advertisement

बूंदी में 2 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान

बूंदी जिले में हो रही लगातार वर्षा के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 2 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया हैं. जिला प्रशासन ने पहले 27 जुलाई से 28 जुलाई तक अवकाश शुरू किए थे जो बढ़कर 2 अगस्त कर दिया गया है.

Advertisement

कोटपूतली में भी 2 अगस्त तक स्कूल में छुट्टी

कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी ने मौसम विभाग द्वारा जारी जिले में अति वर्षा की चेतावनी एवं पूर्वानुमान को मध्यनजर रखते हुए एवं बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को देखते हुए आदेश जारी कर जिले के समस्त आंगनबाडी केंद्रों और स्कूल कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 1 और 2 अगस्त को अवकाश घोषित किया है.

बीकानेर में भी 2 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान

बीकानेर में भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूलों की छुट्टियां 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है. कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 1 और 2 अगस्त को अवकाश घोषित किया है.

चूरू में 1 अगस्त को होगी स्कूल की छुट्टी

चूरू में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 अगस्त 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा, स्कूल स्टाफ को सामान्य रूप से ड्यूटी करनी होगी.

झुंझुनूं में 2 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान

झुंझुनूं जिले के आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का दिनांक 1 और 2 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर जिला कलेक्टर के निर्देश से यह अवकाश किया गया है.

अन्य जिलों से भी आदेश अभी जारी होंगे...

यह भी पढ़ेंः झालावाड़ में फिर गिरी स्कूल की छत, 25 साल पुरानी इमारत थी जर्जर... छुट्टी के आदेश ने बचाई जान