Rajasthan weather: दिसंबर की शुरुआत में कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहें राजस्थानी, 7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पहुंचा माउंट आबू का पारा

Rajasthan Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण राजस्थान के मौसम में दिसंबर की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव जारी है. इसके चलते आने वाले दिनों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Weather today in Rajasthan: दिसंबर शुरू होते ही तापमान कम होने लगा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों से ठंडी हवाएं आ रही हैं. इसकी वजह से राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ गया है. प्रदेश के सभी शहरों में पिछले चार दिनों से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन, सर्दी बढ़ जाएगी. 

 सिरोही रहा सबसे ठंडा

अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो रविवार को प्रदेश में मौसम काफी शुष्क रहा. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सबसे कम तापमान सिरोही में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

8 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम

रविवार को राजस्थान के 8 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा.  भीलवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस, डंबोक में 9.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 9 डिग्री सेल्सियस,  माउंट आबू में 7.2 डिग्री सेल्सियस और अंता बांरा में 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 

4 दिनों में पड़ने लगेगी जबरदस्त सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द ही सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इस सिस्टम के असर से कुछ राज्यों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी के आसार हैं. इसके और मजबूत होने के बाद 3 - 4 दिसंबर से प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने लगेंगी. इससे यहां के तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड पड़नी भी शुरू हो जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 2025 में कौन सा कुंभ लगने वाला है? कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ या महाकुंभ; दूर करें कंफ्यूजन