Rajasthan: गहलोत-जूली के एक्टिव होते खतरे में डोटासरा की कुर्सी, बेनीवाल का बिगड़ा मानसिक संतुलन; मंत्री बेढम का पलटवार

एसआई भर्ती पर हनुमान बेनीवाल की बयानबाजी पर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पलटवार किया है. मंत्री बेढम ने राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर भी जमकर निशाना बोला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जवाहर सिंह बेढम का हनुमान बेनीवाल और गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला

Rajasthan News: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 (ASI Bharti) पर सियासी घमासान तेज हो गया है. हनुमान बेनीवाल के बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया है. मंत्री बेढ़म ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. खींवसर उपचुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद से वे बौखलाहट में लगातार घटिया और निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह न सिर्फ राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश भी है.

'फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान'

एएसआई भर्ती मामले में सरकार की ओर से हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करने को लेकर बेड़म ने कहा कि उसमें स्पष्ट समाधान सुझाया गया है. फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान कर करवाई करने की बात कही गई थी. सरकार सभी युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है और कुछ फ़र्ज़ी अभ्यार्थियों के लिए सभी चयनित युवाओं के गले पर छुरी नहीं चलाई जा सकती.

Advertisement
जो लोग फर्जीवाड़े में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सरकार कानून के दायरे में रहकर काम कर रही है. बेनीवाल के धरने या बयानबाज़ी से सरकार की मंशा नहीं बदलेगी. हर निर्णय बहुत सोच-समझकर और जनहित में लिया जा रहा है.

जवाहर सिंह बेढम

गृह राज्य मंत्री, राजस्थान

मैं आज मंत्री बन गया, बेनीवाल...

बेनीवाल के व्यक्तिगत आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि मैं आज गृह राज्य मंत्री हूं और वे बार-बार कांग्रेस और बीजेपी की बैसाखियों पर सवार होकर चुनाव जीतते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बेनीवाल जो भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह शर्मनाक है. भले ही भजनलाल शर्मा पहली बार के विधायक बने हों, लेकिन जिस तरह का संगठन का उनका अनुभव है.

Advertisement
आला कमान ने उन पर भरोसा किया है. भूख उनकी क़ाबिलियत की वजह से ही है और प्रदेश में उन्होंने डेढ़ साल की सरकार चलाकर ये बता भी दिया है कि उनके चुनाव के पीछे वजह क्या थी.

'डोटासरा की कुर्सी खतरे में'

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि उनकी कुर्सी खतरे में है, इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं. अशोक गहलोत और टीकाराम जूली के एक्टिव होते ही डोटासरा घबरा गए हैं. उन्हें पहले अपनी कुर्सी बचाने की चिंता करनी चाहिए. जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि कांग्रेस शासन की तुलना में आज राजस्थान की कानून व्यवस्था काफी बेहतर है. सरकार ने हर मोर्चे पर सिस्टम को दुरुस्त किया है और आने वाले समय में इसे और मजबूत बनाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा का सिरोही में छापा, इस बार कोटियार्क इंड्रस्टीज में निरीक्षण करने पहुंच गए कृषि मंत्री

"काला च‍िट्ठा खोला तो डोटासरा के 6 RAS अफसरों का भव‍िष्‍य बर्बाद हो जाएगा", SI भर्ती परीक्षा पर ये क्‍या बोल गए क‍िरोड़ी