SI पेपर लीक मामले में हुई बड़ी गिरफ्तारी, पूर्व RPSC सदस्य के सहयोगी के भतीजा-भतीजी और बेटी गिरफ्तार

राजस्थान में 2021 सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ATS और SOG ने बड़ी कार्रवाई की. जिसमें पूर्व RPSC सदस्य के सहयोगी की बेटी और भतीजे-भतीजी को गिरफ्तार किया गया. वहीं आगे की जांच जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम (ATS और SOG) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के सहयोगी कुंदन कुमार पंड्या की बेटी रिद्धी पंड्या, भतीजे नैतिक पंड्या और भतीजी नेहा पंड्या को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ATS और SOG) वी. के. सिंह ने दी. 

पेपर लीक का खुलासा

जांच में सामने आया कि कुंदन कुमार पंड्या, जो डूंगरपुर के सरकारी स्कूल में तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं, ने पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा से लीक हुआ प्रश्नपत्र और उत्तर प्राप्त किए. कुंदन ने यह पेपर अपनी बेटी रिद्धी और भाई लोकेन्द्र पंड्या के बच्चों नैतिक और नेहा को दे दिया.

तीनों ने इस लीक पेपर की मदद से लिखित परीक्षा की तैयारी की और अवैध तरीके से इसे पास भी किया. हालांकि, ये तीनों शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) में असफल रहे, जिसके कारण इनका अंतिम चयन नहीं हो सका.

पुलिस की कार्रवाई 

ATS और SOG ने गहन जांच के बाद 10 जुलाई 2025 को रिद्धी, नैतिक और नेहा को पूछताछ के लिए बुलाया. जांच में उनकी संलिप्तता साबित होने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच अभी भी जारी है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. 

Advertisement

जानें क्या है मामला

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक का यह मामला राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घोटाले ने कई युवाओं के भविष्य पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई नकल माफियाओं के खिलाफ सख्ती को दर्शाती है. 

आगे की जांच

पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में और भी खुलासे हो सकते हैं. जांच दल कटारा और कुंदन के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटा है. यह मामला भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है और सरकार से कठोर कदमों की मांग करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- SI पेपर लीक मामले में राजस्थान HC ने सरकार से कहा- जितना आप चाहें उतना ही नहीं...पूरी प्रक्रिया की फाइल पेश करें