Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. विशेष कार्य बल (SOG) ने बीकानेर से तीसरी बटालियन आरएसी में तैनात प्लाटून कमांडर मदनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप में की गई. SOG की जांच में सामने आया कि मदनलाल ने परीक्षा में अपने स्थान पर किसी और को बिठाकर फर्जी तरीके से सफलता हासिल की थी. इस घोटाले में अब तक 101 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
SOG के अनुसार 15 सितंबर 2021 को हुई SI भर्ती की लिखित परीक्षा में मदनलाल ने खुद परीक्षा देने की बजाय किसी अन्य व्यक्ति को अपने स्थान पर बैठाया था. इस धोखाधड़ी के जरिए वह प्लाटून कमांडर के पद पर चयनित हो गया. जांच में इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ. मदनलाल विश्नोई, निवासी लोहारवट, फलोदी बीकानेर से पकड़ा गया. SOG अब उससे पूछताछ कर रही है और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
सभी ट्रेनी SI पर नजर
2021 की SI भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद सभी चयनित ट्रेनी सब इंस्पेक्टर SOG के रडार पर हैं. कोर्ट के आदेश पर इन ट्रेनी अधिकारियों को पुलिस लाइन में रखा गया है. जांच में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने डमी उम्मीदवारों के जरिए परीक्षा पास की. इस मामले में अब तक 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और 6 अन्य चयनित अभ्यर्थी सहित कुल 101 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
जांच में और खुलासे की उम्मीद
SOG ने साफ किया कि जांच अभी जारी है. अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इस घोटाले ने राजस्थान की भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. SOG ने लोगों से अपील की है कि भर्ती परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी तुरंत साझा करें. यह कार्रवाई निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में दही है सेहत और सुंदरता का खजाना, जानें इसके अनमोल फायदे