Rajasthan News: Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में बने विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में हर साल लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंदिर के आसपास जाम और अव्यवस्था की समस्या रहती है. इसका मुख्य कारण है सड़कों और मंदिर परिसर के आसपास दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण. वहीं अब इस समस्या से निपटने के लिए खाटूश्यामजी नगरपालिका ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते मंगलवार को कार्रवाई कि गई और दुकानों के सामानों को उठा लिया गया.
अतिक्रमणकारियों को नोटिस, होगी सख्त कार्रवाई
नगरपालिका ने मंदिर के आसपास अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया है. रेहड़ी-पटरी वालों, थड़ी धारकों, डिब्बा गैंग और तिलक लगाने वालों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और रास्तों को अवरुद्ध न करें.
दुकानदारों का सामान उठाया गया.
वहीं नोटिस का पालन न करने पर सामान जब्त करने के साथ-साथ दुकानों और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई भी की जा सकती है. नगरपालिका ने पहले ही स्थायी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दे दी थी. अब सड़कों और मुख्य मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने का काम भी शुरू हो चुका है.
भक्तों के लिए होगी सुगम व्यवस्था
श्रद्धालुओं को आसान दर्शन और सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए नगरपालिका ने मास्टर प्लान 2041 तैयार किया है. इस योजना के तहत मंदिर क्षेत्र को व्यवस्थित और भक्तों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा. नगरपालिका प्रशासन ने इस प्लान को लागू करने के लिए कमर कस ली है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई इसी दिशा में पहला कदम है.
भक्तों को मिलेगी राहत, बढ़ेगा मंदिर का आकर्षण
नगरपालिका के इस प्रयास से न केवल भक्तों को दर्शन में आसानी होगी, बल्कि खाटूश्याम मंदिर की खूबसूरती और व्यवस्था भी बेहतर होगी. स्थानीय लोग और व्यापारी भी इस कदम का स्वागत कर रहे हैं, क्योंकि यह मंदिर की गरिमा को और बढ़ाएगा.
यह भी पढ़ें- पहले सुनी फुफकार... फिर जूते पहनने गए तो उसी में निकला कोबरा, रेस्क्यू करने पहुंचा स्नेक कैचर