गर्मी शुरू होते ही सीकर में पानी की समस्या गहराई, ग्रामीण बोले- बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

Rajasthan: सीकर के सबलपुरा गांव में पानी की सप्‍लाई नहीं होने से करीब 800 घरों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीकर के सबलपुरा गांव में पानी की सप्‍लाई नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले के सबलपुरा गांव में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पीने के पानी की गंभीर समस्या सामने आई है.  ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग की ओर से बनाई गई पानी की टंकी से एक बूंद भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे लगभग 800 घरों में पीने के पानी का संकट बना हुआ है. 

ग्रामीणों ने जताया व‍िरोध  

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लगातार जिला कलेक्टर आवास, जलदाय विभाग और स्थानीय प्रशासन के पास अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं.  यहां तक कि प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.  लेकिन, अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला है.  ग्रामीणों ने जलदाय विभाग, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया. 

पानी खरीदने को मजबूर ग्रामीण

सबलपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें मजबूरी में पैसे खर्च कर प्राइवेट पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं.  उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जलदाय विभाग के अधिकारियों और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. 

सीकर में पानी की सप्‍लाई नहीं होने पर लोगों ने प्रदर्शन क‍िया.

ट्यूबवेल और मोटर की हालत जर्जर

सबलपुरा के उप-सरपंच गजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में करीब एक सप्ताह से पेयजल की समस्या बनी हुई है.  पहले सबलपुरा ग्राम पंचायत में आता था, लेकिन परिसीमन के बाद इसे सीकर नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है.  लगभग 30 साल पहले विधायक कोटे से गांव में एक ट्यूबवेल का निर्माण करवाया गया था, जिससे पानी की टंकी में सप्लाई होती है.  अब यह ट्यूबवेल काफी पुराना हो चुका है और उसकी मोटर भी बार-बार खराब हो रही है. 

Advertisement

स्थायी समाधान का इंतजार

ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग की टंकी से आधे गांव में ही पानी पहुंचता है और वह भी कुछ ही मिनटों की सप्लाई में सीमित होता है, जिससे जरूरतें पूरी नहीं हो पातीं.  जब इस समस्या की शिकायत विधायक से की गई, तो उन्होंने केवल आश्वासन दिया लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया.  जलदाय विभाग के अधिकारियों ने दूसरे ट्यूबवेल के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही है, लेकिन उसमें भी समय लगेगा. 

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर कई बार शिकायत दर्ज करवाई और स्थानीय प्रशासन को भी अवगत करवाया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.  इस गंभीर समस्या को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, बढ़ेगी गर्मी, IMD ने इन जिलों में 72 घंटे के लिए जारी किया हीट वेव अलर्ट