
Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में पिछले दो दिनों से तेज आंधी और बारिश का दौर चल रहा है. कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. तेज आंधी और बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. अब मौसम साफ हो गया है और गर्मी का दौर फिर से शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अप्रैल से फिर से गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. जिसके चलते 16 तारीख तक लू और भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार से भीषण गर्मी का दौर शुरू
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि कल यानी सोमवार से एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो सकता है. तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी तय है. अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी रही और अब तीसरे सप्ताह की शुरुआत में गर्मी अपना पूरा जोर दिखाने वाली है.
जयपुर में झमाझम बरसे मेघा
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को प्रदेश के जयपुर, टोंक और नागौर जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन/हल्की बारिश दर्ज की गई तथा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा. साथ ही, सबसे अधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 40.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +2.2 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान संगरिया में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अपडेट: 13अप्रैल
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 13, 2025
राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना। 14-15 अप्रैल से हीटवेव का नया दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/Y4L0awSmOV
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 37.8 डिग्री, जयपुर में 37.2 डिग्री, सीकर में 34.4 डिग्री, कोटा में 39.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 40.3 डिग्री, बाड़मेर में40.7 डिग्री, जैसलमेर में 40 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री, बीकानेर में 38.8 डिग्री, चूरू में 37.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 38.0 डिग्री और माउंट आबू में 27.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
72 घंटे के लिए जारी हीटवेव अलर्ट
14 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने जा रहा है। इसके चलते गर्मी तेज होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 15 अप्रैल को जैसलमेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 14 अप्रैल से लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है। इससे गर्मी के तेवर तीखे होंगे। 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज तो कहीं तेज लू चलने की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Heatwave: राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी, कल से गर्मी दिखाएगी तेवर; 5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान