
Heatwave In Rajasthan: राजस्थान में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अब आने वाले दिनों में राजस्थान के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में 14 अप्रैल से हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में 45-46 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज होने की संभावना है.
सीमावर्ती क्षेत्रों में झुलसाएगी गर्मी
15-16 अप्रैल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है.
इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. 17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म/मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है.
41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
पूर्वी राजस्थान सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तोडगढ़ में 41.5 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 44.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया . रविवार को 1730 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 25 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
पूर्वी राजस्थान में हल्की-मध्यम आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी आने की संभावना है. विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इसने बताया कि इस दौरान सवाईमाधोपुर के बामनवास में सर्वाधिक 16.0 मिलीमीटर (मिनी) बारिश दर्ज की गई जबकि गंगापुर, बौंली और सांभर में 10-10 मिमी, चाकसू में छह मिमी व जयपुर हवाई अड्डे पर 1.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- किंग कोहली ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड, राजस्थान के खिलाफ T20 क्रिकेट में बनाया 100वां अर्धशतक