
RR vs RCB IPL Match: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से हरा दिया. राजस्थान के 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा फिलिप साल्ट ने 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 65 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल 40 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज किया. 2 छक्के और 4 चौके के साथ 45 गेंदों में 62 रन बनाए.
कोहली ने जड़ा सीजन का तीसरा अर्धशतक
विरोट कोहली ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्के लगाकर इस सीजन में तीसरा अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक के साथ विराट कोहली के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया. यह टी20 क्रिकेट में कोहली का 100 अर्धशतक है. अर्धशतकों का शतक लगाने वाले विराट कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ये कारनामा डेविड वार्नर ने किया था. डेविड वार्नर ने टी20 क्रिकेट में अब तक 108 अर्धशतक लगाए हैं.
जायसवाल ने बनाए 75 रन
इससे पहले राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन गति धीमी रही. यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने. कप्तान संजू सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्टंप हुए.
पराग की 35 रन की नाबाद पारी
जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. पराग 22 गेंदों में 3 चौकों और 01 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यशस्वी के बाद राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने बनाए, जुरेल ने 2 चौके और 2 छक्के के साथ 23 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली.
शिमरॉन हेटमाएर नौ रन बनाकर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने. नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया. बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढे़ं-
IPL में ऐतिहासिक शतक के बाद अभिषेक शर्मा ने दिखाई पर्ची, जानें क्या लिखा था
IPL 2025: 27 करोड़ का आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी, 4 मैच में बनाए - 0, 15, 2 और 2 रन