
IPL: पिछले साल 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा शहर (Jeddah) में इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था जिसमें एक नया रिकॉर्ड बना. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने नीलामी में श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) को पीछे छोड़ दिया, जो उनसे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने जा रहे थे. अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. लेकिन, इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये देकर खरीदा. इसके साथ ही पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.साथ ही, संजीव गोयनका की टीम ने पंत को कप्तानी भी सौंप दी.
आईपीएल के शुरू होने के बाद पंत के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि पंत लखनऊ टीम की कप्तानी में अपना नेतृत्व कौशल दिखाने के साथ-साथ, बल्लेबाज़ी में भी अपना जलवा दिखाएंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. कप्तानी के मोर्चे पर तो पंत विफल रहे ही, लखनऊ के ग्रुप स्टेज के पहले चारों मैचों में भी उनका बल्ला नहीं चला. लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है. टीम को चार मैचों में दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.

ऋषभ पंत ने कुल 32 गेंदें खेली हैं और केवल 19 रन बनाए हैं
Photo Credit: ANI
पंत की बल्लेबाज़ी
लेकिन, एलएसजी के लिए इससे भी बड़ी समस्या यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल रहा है. पंत ने बीते चार मैचों में मात्र 19 रन बनाए हैं. चारों मैचों में उनका स्कोर रहा - 0, 15, 2 और 2 रन. पंत ने कुल मिलाकर 32 गेंदों का सामना किया है, और अभी तक केवल एक छक्का लगा सके हैं.
आईपीएल में उनकी शुरुआत ही निराशाजनक रही. उनकी टीम का पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ था. पंत ने 6 गेंदें खेलीं और कुलदीप यादव की गेंद पर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए. उस पर से लखनऊ मैच 1 विकेट से हार गई.
IPL में ऋषभ पंत
पहला मैच vs DC - 0
दूसरा मैच vs SRH - 15
तीसरा मैच vs PBKS - 2
चौथा मैच vs MI - 2
इसके बाद 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंत ने खाता तो खोला, लेकिन 15 रन के मामूली स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. हालांकि मैच लखनऊ 5 विकेट से जीत गया.
लेकिन 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के सामने पंत का बल्ला फिर नहीं चला और वह 2 रन बनाकर आउट हुए. ये मैच भी लखनऊ 8 विकेट से हार गया.
और लखनऊ का आखिरी मैच 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ था. इसमें भी पंत दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वैसे मैच लखनऊ ने 12 रन से जीत लिया.
लेकिन पंत की बल्लेबाजी नहीं चलने से लखनऊ सुपर जायंट्स के मिडिल ऑर्डर पर असर पड़ रहा है. टूर्नामेंट में निकोलस पूरन और मिशेल मार्श के अलावा एलएसजी का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका है.
ऋषभ पंत अब अपने अगले मैच में 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध मैदान में होंगे. इस मैच में एक बार फिर सबकी नजर पंत की बल्लेबाजी पर होगी.
ये भी पढ़ें-: GT VS SRH: गिल की फिफ्टी से गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, सनराइजर्स की लगातार चौथी हार