
GT VS SRH IPL 2025: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और हैदराबाद की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद सिराज ने शुरुआती झटके दिए और चार विकेट झटककर हैदराबाद की कमर तोड़ दी. हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 152 रन बना सकी.
शुभमन गिल का धमाकेदार प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी संघर्षपूर्ण रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती दी. उनके साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 36 रन की तूफानी पारी खेली. दोनों ने मिलकर 16.4 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
हैदराबाद के लिए बढ़ती चुनौतियां
इस जीत के साथ गुजरात ने न केवल अपनी जीत की हैट्रिक लगाई, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. दूसरी ओर, हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार रही, जिससे उनकी आगे की राह और मुश्किल होती जा रही है. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी.
आत्मविश्वास से भरी हुई टीम
गुजरात टाइटंस का यह प्रदर्शन दिखाता है कि टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और प्लेऑफ की मजबूत दावेदार है. वहीं, हैदराबाद को अपनी रणनीति में बदलाव की जरूरत है ताकि वे अपनी हार का सिलसिला रोक सकें. यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा.
यह भी पढ़ें-
PBKS vs RR: जोफ्रा आर्चर के झटकों से नहीं उबर पाई पंजाब, वढेरा-मैक्सवेल की साझेदारी भी नहीं आई काम
PBKS vs RR IPL 2025: राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, घर में पंजाब को 50 रनों से हराया