
Rajasthan Royals defeat Punjab Kings in IPL 2025: यशस्वी जायसवाल (67) की शानदार बल्लेबाजी और जोफ्रा आर्चर (3/25) की धारदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को IPL में पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया. यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है. जायसवाल ने 44 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. पहले तीन मैचों में वह 34 रन ही बना सके थे, लेकिन इस बार उन्होंने संजू सैमसन (38) के साथ 89 रन की ओपनिंग साझेदारी की. राजस्थान ने 4 विकेट पर 205 रन बनाए.
पंजाब का टॉप ऑर्डर बिखरा, वढेरा-मैक्सवेल ने संभाला
पंजाब की बल्लेबाजी शुरुआत में ही बिखर गई. आर्चर ने पहले ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस (7) को आउट कर चौथे ओवर में स्कोर 26/3 कर दिया. पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सका. आर्चर और तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट लिए. राजस्थान की गेंदबाजी ने पंजाब को वापसी का मौका नहीं दिया.
हालांकि नेहाल वढेरा (62) और ग्लेन मैक्सवेल (30) ने 88 रन की साझेदारी की, लेकिन स्पिनरों ने वापसी की. महीश तीक्ष्णा ने मैक्सवेल को और वानिंदु हसारंगा ने वढेरा को आउट किया. इसके बाद पंजाब 15 ओवर में 131/6 पर सिमटी.
पराग की 43 रनों की नाबाद पारी, राजस्थान का स्कोर पहुंचा 200 के पार
यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 67 रनों की शानदार पारी खेली. रियान पराग (नाबाद 43) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 13) ने अंत में तेजी दिखाई. पराग के 3 छक्कों और चौकों से टीम ने आखिरी 3 ओवर में 55 रन जोड़े. लॉकी फर्ग्यूसन ने जायसवाल और सैमसन को आउट किया, लेकिन स्कोर 200 पार कर गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, घर में पंजाब को 50 रनों से हराया