
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 16 साल की मान्या शक्तावत ने घुड़सवारी में इतिहास रच दिया. उन्होंने 50 घंटे तक लगातार घुड़सवारी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में अपना नाम दर्ज कराया. यह रिकॉर्ड 22 जुलाई को सुबह 4:20 बजे शुरू होकर 24 जुलाई को सुबह 9:20 बजे तक चला.
इस दौरान मान्या ने 21 घोड़ों पर सवारी की और पुराना 40 घंटे का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनकी इस उपलब्धि ने राजस्थान और पूरे भारत को गौरवांवित किया है.
50 घंटे की साहसिक सवारी
मान्या ने रॉयल इक्वेस्ट्रियन क्लब जयपुर में यह कीर्तिमान स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने मॉक डिफेंडर किट कैट मरुधरा किंग मिस ग्लैंज गुड मॉर्निंग इंडिया बद्री थंडर बोल्ट रफ्तार कैंडी चिरमी द इमेज विराट आर्मी कमांड भीम नकुल अभिमन्यु रॉयल पाल आजाद और पीटर जैसे घोड़ों पर सवारी की. प्रत्येक घोड़े ने अधिकतम 2 घंटे तक हिस्सा लिया जिससे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया. यह आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से हुआ.
टीम का साथ और समर्पण
मान्या की इस उपलब्धि के पीछे उनकी मेहनत के साथ-साथ उनकी टीम का भी बड़ा योगदान रहा. उनके पिता कैप्टन मुकेश सिंह शक्तावत ने हर कदम पर साथ दिया. मुख्य कोच रामू राम ने घोड़ों की देखभाल और समय प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई. सह-कोच हरभजन सिंह टीम के सदस्य तोषिनी चौधरी कोऑर्डिनेटर दुष्यंत सिंह मेड़तिया और भेरू देवासी ने आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रॉयल इक्वेस्ट्रियन क्लब ने संसाधन जुटाने और सहयोग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
प्रेरणा का नया अध्याय
मान्या की इस उपलब्धि ने घुड़सवारी के खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके पिता कैप्टन मुकेश सिंह शक्तावत ने कहा कि यह रिकॉर्ड केवल मान्या की जीत नहीं बल्कि भारत में घुड़सवारी को वैश्विक पहचान दिलाने का एक कदम है. यह उपलब्धि युवाओं खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेगी. मान्या ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar School Accident Highlights: वसुंधरा का सवाल-सीएम की चेतावनी, लोगों में गुस्सा... विपक्ष का हंगामा