
Jhalawar Accident Comensation: झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत ढहने से बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के बाद लगातार मृतकों के परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश है. सभी धरना प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं मृतक के परिवारों के लिए 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं हादसे के 12 घंटे बाद वहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे. जहां उन्होंने घायल बच्चों से मुलाकात की. जबकि परिजनों से भी मिले. वहीं इसके बाद उन्होंने अब मृतक बच्चों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मदन दिलावर ने यहां सरकार की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं उन्होंने कहा है कि संविदा पर नौकरी की बात सरकार से वह करेंगे. ऐसे में नौकरी का उन्होंने केवल आश्वासन दिया है.
घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान नहीं
मदन दिलावर ने केवल मृतक बच्चों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने घायल बच्चों के लिए मुआवजे के लिए किसी तरह का ऐलान नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि घायलों को लेकर वह सरकार से बात कर रहे हैं.
मदन दिलावर ने यह भी ऐलान किया है कि गिर हुए भवन की जगह भव्य स्कूल बनाया जाएगा. साथ ही मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल के कक्षाओं का नाम बच्चों के नाम पर पर रखा जाएगा.
बता दें, झालावाड़ में वसुंधरा राजे भी पहुंची थी. वसुंधरा राजे ने घायलों से मुलाकात की. वहीं वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग के काम पर सवाल खड़े किये है.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ हादसे के बाद सीएम भजनलाल की चेतावनी, कहा- 5 दिन में दें रिपोर्ट... कार्रवाई के निर्देश