खाटूश्याम मंदिर से जुड़े जिस शख्स को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी, बोला- कहां से 3 करोड़ लाऊं

राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर अब खाटूश्यामजी मंदिर समिति के लोग आ गए हैं,  जिनके करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाटूश्यामजी तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के विभिन्न इलाकों में खासकर शेखावाटी क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों द्वारा व्यापारियों और प्रमुख लोगों को फिरौती मांगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. प्रदेश भर में इस तरह की धमकियां आम हो गई हैं. शेखावाटी में ही अब तक दस से अधिक लोग इन गैंगस्टरों के निशाने पर आ चुके हैं. सीकर जिले के खाटू श्याम जी कस्बे में तो तीन मामले सामने आ चुके हैं जो स्थानीय लोगों में दहशत फैला रहे हैं.

खाटूश्याम जी समिति के तीन लोगों को धमकी

सबसे पहले खाटू सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह पुनिया को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी. उसके बाद उसी इलाके के बड़े कारोबारी पूरण मल हरनाथका को निशाना बनाया गया. अब ताजा मामला श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान के बेटे मानवेंद्र सिंह चौहान का है.

मानवेंद्र को गैंग ने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. वे कहते हैं कि वे कोई हाई प्रोफाइल शख्स नहीं बल्कि एक आम आदमी हूँ, मैं कहां से 3 करोड़ रुपये लेकर आऊ. इस खुलासे के बाद यह घटना और भी चौंकाने बन गई है.

धमकी का विवरण और प्रतिक्रिया

4 जनवरी को रविवार दोपहर चार बजकर उनतीस मिनट पर मानवेंद्र के व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से कॉल आई. खुद को लॉरेंस गैंग का हरी बॉक्सर बताने वाले शख्स ने कहा कि तीन करोड़ रुपये तैयार रखो वरना गोली मारकर या बम से उड़ा देंगे. मानवेंद्र बुरी तरह घबरा गए.

Advertisement

उन्होंने पहले परिवार से चर्चा की फिर खाटू श्याम जी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया और जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना अधिकारी पवन चौबे ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज हो गई है. अब तक पचास से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बीकानेर के इस जगह पर मिलती है परिंदों को नई जिंदगी, लुप्त होते पक्षी खुद को महसूस करते हैं सुरक्षित